नई दिल्ली : दिल्ली हवाई अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी DIAL ने एयरपोर्ट के तीनों टर्मिनल पर यात्रियों के लिए ई-बोर्डिंग की सुविधा (e-boarding facility) शुरू की है.
जीएमआर-समूह के नेतृत्व वाली दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) की ओर से सोमवार को जारी बयान में कहा गया है कि सभी बोर्डिंग गेट पर बोर्डिंग कार्ड स्कैनर के साथ संपर्क रहित ई-बोर्डिंग गेट उपलब्ध हैं, जो यात्रियों को उड़ान विवरण सत्यापित करने के लिए अपने फिजिकल या ई-बोर्डिंग कार्ड को फ्लैश करने की अनुमति देगा. विवरण सत्यापित होने के बाद, यात्री सुरक्षा जांच के लिए आगे जा सकेंगे.
ई-बोर्डिंग गेट टर्मिनल 3 और टर्मिनल 2 पर स्थापित किए जा चुके हैं, जबकि टर्मिनल 1 पर ई-बोर्डिंग गेट स्थापित करने का काम जारी है.
कंपनी ने कहा कि ई-बोर्डिंग गेट से कोविड-19 के समय में लोगों को चीजों को छूने की जरूरत नहीं पड़ेगी और समय भी बचेगा.
(PTI)