शारजाह: महेंद्र सिंह धोनी इस समय भले ही बल्ले से कुछ कमाल नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन वह लगातार चर्चाओं में रहते हैं और रिकॉर्ड बुक में भी. हाल ही में उनकी बल्लेबाजी को लेकर जमकर आलोचना हो रही है. क्योंकि धोनी का बल्ला लंबे समय से बड़ी पारी नहीं निकाल सका है.
ऐसे में इस बीच धोनी ने एक शतक पूरा किया है, वो भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए. यह शतक धोनी ने बतौर बल्लेबाज नहीं, बल्कि बतौर कीपर लगाया है. आईपीएल 2021 में गुरुवार को धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से रहा. इस मैच में धोनी ने तीन कैच पकड़े और इसी के साथ वह आईपीएल में चेन्नई के लिए 100 कैच पकड़ने वाले विकेटकीपर बन गए हैं.
-
Special cricketer, special milestone! 👏 👏@msdhoni completes 1⃣0⃣0⃣ IPL catches for @ChennaiIPL as a wicketkeeper. 🙌 🙌 #VIVOIPL #SRHvCSK
— IndianPremierLeague (@IPL) September 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Follow the match 👉 https://t.co/QPrhO4XNVr pic.twitter.com/OebX4cuJHq
">Special cricketer, special milestone! 👏 👏@msdhoni completes 1⃣0⃣0⃣ IPL catches for @ChennaiIPL as a wicketkeeper. 🙌 🙌 #VIVOIPL #SRHvCSK
— IndianPremierLeague (@IPL) September 30, 2021
Follow the match 👉 https://t.co/QPrhO4XNVr pic.twitter.com/OebX4cuJHqSpecial cricketer, special milestone! 👏 👏@msdhoni completes 1⃣0⃣0⃣ IPL catches for @ChennaiIPL as a wicketkeeper. 🙌 🙌 #VIVOIPL #SRHvCSK
— IndianPremierLeague (@IPL) September 30, 2021
Follow the match 👉 https://t.co/QPrhO4XNVr pic.twitter.com/OebX4cuJHq
धोनी ने यूं तो आईपीएल में बतौर विकेटकीपर कुल 119 कैच पकड़े हैं. लेकिन आईपीएल में वह दो साल राइजिंग पुणे सुपजाएंट्स के लिए भी खेले थे. ये टीम साल 2015 और 2016 में आईपीएल खेली थी. क्योंकि उस समय चेन्नई की टीम निलंबित कर दी गई थी.
यह भी पढ़ें: Team India के Karan-Arjun बनेंगे ये क्रिकेटर!
धोनी आईपीएल में सबसे ज्यादा शिकर करने वाले विकेटकीपर हैं. उन्होंने अभी तक आईपीएल में 215 मैच खेले हैं और कुल 158 शिकार किए हैं. इनमें से उन्होंने 119 शिकार केच के लिए जरिए किए हैं तो बाकी 39 शिकार स्टम्पिंग के तौर पर किए हैं.
कोलकाता नाइट राइर्डस के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक आईपीएल में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा शिकार करने के मामले में धोनी के बाद दूसरे स्थान पर हैं. लेकिन उनमें और धोनी में काफी अंतर हैं.
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2021: आखिर क्यों...शानदार जीत के बावजूद Points Table में बैंगलोर ऊपर नहीं पहुंची
कार्तिक ने आईपीएल में बतौर विकेटकीपर कुल 146 शिकार किए हैं यानी वह धोनी से 12 शिकार पीछे हैं. कार्तिक ने इनमें से 115 शिकर कैच के जरिए तो वहीं 31 शिकार स्टम्पिंग के जरिए किए हैं.
(एएनआई)