ETV Bharat / bharat

राजस्थान के धाकड़ कलाकार झग्गड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कई फिल्मों में निभाए रोल - Rajasthan News

राजस्थान में धौलपुर के कलाकार पीतांबरा प्रसाद उर्फ झग्गड़ की गुरुवार को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. बता दें कि 75 वर्षीय बुजुर्ग कलाकार ने बैंडिट क्वीन, पान सिंह तोमर और डकैती जैसी करीब 6 फिल्मों में काम किया है.

dholpur
dholpur
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 8:35 PM IST

धौलपुर : राजस्थान के कलाकार और पुजारी पीतांबरा प्रसाद उर्फ झग्गड़ (75) पुत्र प्रेम नारायण की गुरुवार को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. कलाकार का राम जानकी मंदिर में शव मिलने से सनसनी फैल गई. सुबह मंदिर आए श्रद्धालुओं ने मामले की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

घटना की सूचना स्थानीय श्रद्धालुओं ने शहर कोतवाली थाना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. शव को पुलिस ने जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. जिसका परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा. प्रारंभिक अनुसंधान में पुलिस ने बताया कि पुजारी पिछले लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे. जिसके कारण मौत होना माना जा रहा है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुजारी की मौत का खुलासा हो पाएगा.

राजस्थान के धाकड़ कलाकार झग्गड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

यह भी पढ़ें-नक्सलियों ने कोबरा जवान राकेश्वर सिंह को रिहा किया

बता दें, पीतांबरा उर्फ झग्गड़ धौलपुर का नामी कलाकार रहा है. वह बैंडिट क्वीन, पान सिंह तोमर और डकैती जैसी करीब 6 फिल्मों में काम कर चुका है. धौलपुर के चंबल के बीहड़ों में जितनी भी शूटिंग हुई है, उनमें अधिकांश फिल्मों में पीतांबरा ने डकैत और अन्य पात्रों का रोल अदा किया था.

धौलपुर : राजस्थान के कलाकार और पुजारी पीतांबरा प्रसाद उर्फ झग्गड़ (75) पुत्र प्रेम नारायण की गुरुवार को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. कलाकार का राम जानकी मंदिर में शव मिलने से सनसनी फैल गई. सुबह मंदिर आए श्रद्धालुओं ने मामले की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

घटना की सूचना स्थानीय श्रद्धालुओं ने शहर कोतवाली थाना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. शव को पुलिस ने जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. जिसका परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा. प्रारंभिक अनुसंधान में पुलिस ने बताया कि पुजारी पिछले लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे. जिसके कारण मौत होना माना जा रहा है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुजारी की मौत का खुलासा हो पाएगा.

राजस्थान के धाकड़ कलाकार झग्गड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

यह भी पढ़ें-नक्सलियों ने कोबरा जवान राकेश्वर सिंह को रिहा किया

बता दें, पीतांबरा उर्फ झग्गड़ धौलपुर का नामी कलाकार रहा है. वह बैंडिट क्वीन, पान सिंह तोमर और डकैती जैसी करीब 6 फिल्मों में काम कर चुका है. धौलपुर के चंबल के बीहड़ों में जितनी भी शूटिंग हुई है, उनमें अधिकांश फिल्मों में पीतांबरा ने डकैत और अन्य पात्रों का रोल अदा किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.