धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित धर्मशाला बीते कुछ सालों से विश्व पटल पर इवेंट सिटी के रूप में उभरा है. धर्मशाला में 4 नवंबर से 7 नवंबर 2023 तक अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल ने बताया कि प्रदेश सरकार कांगड़ा को पर्यटन राजधानी बनाना चाहती है. जिसके लिए फिल्म फेस्टिवल जैसे आयोजन कारगर साबित होंगे.
धर्मशाला में हो चुके हैं कई इवेंट: डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल ने बताया कि धर्मशाला में इससे पहले लिटरेचर फेस्टिवल, कांगड़ा वैली कार्निवल, जी-20 समिट की बैठक, देशभर के पर्यटन मंत्रियों की कॉन्फ्रेंस, क्रिकेट वर्ल्ड के 5 मैचों का आयोजन, ऑल इंडिया से मुख्य सचिवों की बैठक जैसे कई महत्वपूर्ण इवेंट्स का आयोजन भी इसी साल किया गया है. वहीं, अब धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इस फेस्टिवल में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की फिल्में शामिल की जाएगी. देश-विदेश से कई लोग इस फेस्टिवल में शामिल होंगे.
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 12वां एडिशन: अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का 12वां एडिशन अप्पर धर्मशाला के नड्डी स्थित डल झील के पास ‘तिब्बती चिल्ड्रन विलेज’ में आयोजित किया जाएगा. इस फेस्टिवल में कोई भी व्यक्ति हिस्सा ले सकता है. डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल ने कहा कि फिल्म मेकिंग और इससे जुड़े कार्यों में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है. फिल्म मेकिंग के जरिए युवा अपनी स्थानीय कहानियों-कथाओं को प्रमोट कर सकते हैं. अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में देश-विदेश के जाने-माने फिल्मकार धर्मशाला आएंगे और फिल्मों को लेकर अपना अनुभव सांझा करेंगे.
फेस्टिवल में 90 से ज्यादा फिल्में: अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल की प्रबंधक ऋतु सरीन ने बताया कि धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में 4 स्क्रीनों के जरिए 90 से ज्यादा फिल्में दिखाई जाएंगी.ऋतु सरीन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में 40 से ज्यादा देश भाग ले रहे हैं. धर्मशाला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 31 फीचर स्टोरी, 40 शॉर्ट फिल्म, 21 डॉक्यूमेंट्री फीचर शामिल की गई हैं. इन फिल्मों को देखने के लिए पेटीएम इनसाइडर या diff.co.in से टिकट लेनी होगी.
ये फिल्म मेकर्स करेंगे शिरकत: धर्मशाला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भारतीय फिल्म मेकर्स में पा रंजीत, दिनाकरण शिवलिंगम, वरुण ग्रोवर, निष्ठा जैन, श्रीमोई सिंह, आनंद पटवर्धन, देवाशीष मखीजा, डॉन पलाथारा, डोमिनिक संगमा, जयंत दिगंबर सोमालकर और हर्षद नरवाडे शामिल होंगे. जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर श्रीलंका, फ्रांस, यूके और नेपाल के फिल्म मेकर्स शिरकत करेंगे. इंडियन एक्टर मनोज बाजपेयी भी फिल्म फेस्टिवल में शामिल हो सकते हैं.
हिमाचली निर्देशकों की फिल्में भी शामिल: धर्मशाला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए हिमाचल प्रदेश के भी कुछ प्रसिद्ध फिल्ममेकर की फिल्में चुनी गई हैं. जो कि फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएंगी. वर्तमान में ये फिल्ममेकर अमेरिका में रहते हैं. फिल्म फेस्टिवल की प्रबंधक ऋतु सरीन ने बताया कि ऑस्कर विनिंग फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' के प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा कपूर भी फिल्म मेकर्स के साथ अपने अनुभव साझा करेगी. इसके अलावा फेस्टिवल में पंजाबी फिल्म 'आईएम सीरत' से लेकर ड्रामा थ्रिलर जोरम दिखाई जाएगी.
ये भी पढे़ं: एसआरटी में कटौती से कुल्लू पर्यटन कारोबारियों के खिले चेहरे, सरकार के फैसले का किया स्वागत