ETV Bharat / bharat

सपना हुआ पूरा : बीमार धन्या ने किया एक कमेंट, बन गई मॉडल - मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स

केरल की 21 वर्षीय धन्या जो की एक दुर्लभ हृदय रोग से पीड़ित हैं वह एक आभूषण विज्ञापन की मॉडल बन गई. दरअसल उन्होंने एक आभूषण के विज्ञापन पर कमेंट कर ऐसे ही एक विज्ञापन में अभिनय करने की ख्वाहिश जाहिर की थी. पढ़ें पूरी खबर...

21 वर्षीय बीमार धान्या बनी मॉडल
21 वर्षीय बीमार धान्या बनी मॉडल
author img

By

Published : Sep 8, 2021, 1:45 PM IST

इडुक्की : हमारी आंखें अक्सर तमाम ऐसे सपने देखती हैं जो मुश्किल से ही हकीकत के सांचे में ढल पाते हैं. लेकिन जब ऐसे सपने साकार होते हैं तो वह चमत्कार मालूम पड़ता हैं. कुछ ऐसा ही एक सपना था दुर्लभ हृदय रोग से ग्रसित केरल की 21 साल की पांडियामक्कल धन्या (Pandiamakkal Dhanya). वो आभूषण के विज्ञापन में मॉडलिंग करने की ख्वाहिश रखती थी. उन्हें नहीं मालूम था कि उनका एक कमेंट उनके इस सपने को साकार कर देगा.

उन्होंने ने कुछ समय पहले ना उम्मीदी से यूं ही एक आभूषण के विज्ञापन पर एक कमेंट कर दिया था. उनके इस कमेंट ने उन्हें करीना कपूर और अनिल कपूर जैसे टॉप सितारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए उसी आभूषण विज्ञापन का मॉडल बना दिया.

बीमार धान्या के एक कमेंट ने बनाया उन्हें आभूषण मॉडल

यह सब तब मुमकिन हो पाया जब उन्होंने मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स (Malabar Gold and Diamonds) के विज्ञापन पर कमेंट कर लिखा कि वह भी इसी तरह के विज्ञापन के लिए इन कपड़ो और आभूषण को पहनना और ऐसी ही मॉडल बनना पसंद करेगी. बता दें, इस विज्ञापन में करीना और अनिल कपूर ने मॉडलिंग की थी.

विज्ञापन के नीचे उनकी इस कमेंट को देखने के तुरंत बाद, आभूषण अधिकारियों ने उनसे संपर्क किया और उन्हें अगले सप्ताह शूटिंग के लिए तैयार रहने को कहा.

धन्या ने फिर कोच्चि की यात्रा कर, उन सभी खूबसूरत साड़ियों और आभूषणों को पहना और विज्ञापन में दुल्हन के रूप में मॉडलिंग की. एक विज्ञापन फिल्म निर्माता रोहन मैथ्यू ने धन्या विज्ञापन पर कमेंट पोस्ट करने से लेकर उनके मॉडल बनने तक धन्या की कहानी बताने वाली एक फिल्म की शूटिंग की. जिसे करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया. वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो गया और अब तक इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. धन्या के पास अब देश भर से बधाई संदेशों और कॉलों की बाढ़ सी आ गई है.

पढ़ें : आभूषणों की अनिवार्य हॉलमार्किंग के खिलाफ 23 अगस्त को हड़ताल

बता दें, धन्या ऐसे दुर्लभ हृदय रोग से पीड़ित हैं जिसमें अज्ञात कारणों से धमनियां सिकुड़ जाती हैं. शूटिंग के तुरंत बाद रक्त में ऑक्सीजन का स्तर कम होने के चलते उन्हें गहन देखभाल के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. हालांकि, वह ठीक हो गई है और अब इडुक्की में अपने घर पर आराम कर रही है.

इडुक्की : हमारी आंखें अक्सर तमाम ऐसे सपने देखती हैं जो मुश्किल से ही हकीकत के सांचे में ढल पाते हैं. लेकिन जब ऐसे सपने साकार होते हैं तो वह चमत्कार मालूम पड़ता हैं. कुछ ऐसा ही एक सपना था दुर्लभ हृदय रोग से ग्रसित केरल की 21 साल की पांडियामक्कल धन्या (Pandiamakkal Dhanya). वो आभूषण के विज्ञापन में मॉडलिंग करने की ख्वाहिश रखती थी. उन्हें नहीं मालूम था कि उनका एक कमेंट उनके इस सपने को साकार कर देगा.

उन्होंने ने कुछ समय पहले ना उम्मीदी से यूं ही एक आभूषण के विज्ञापन पर एक कमेंट कर दिया था. उनके इस कमेंट ने उन्हें करीना कपूर और अनिल कपूर जैसे टॉप सितारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए उसी आभूषण विज्ञापन का मॉडल बना दिया.

बीमार धान्या के एक कमेंट ने बनाया उन्हें आभूषण मॉडल

यह सब तब मुमकिन हो पाया जब उन्होंने मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स (Malabar Gold and Diamonds) के विज्ञापन पर कमेंट कर लिखा कि वह भी इसी तरह के विज्ञापन के लिए इन कपड़ो और आभूषण को पहनना और ऐसी ही मॉडल बनना पसंद करेगी. बता दें, इस विज्ञापन में करीना और अनिल कपूर ने मॉडलिंग की थी.

विज्ञापन के नीचे उनकी इस कमेंट को देखने के तुरंत बाद, आभूषण अधिकारियों ने उनसे संपर्क किया और उन्हें अगले सप्ताह शूटिंग के लिए तैयार रहने को कहा.

धन्या ने फिर कोच्चि की यात्रा कर, उन सभी खूबसूरत साड़ियों और आभूषणों को पहना और विज्ञापन में दुल्हन के रूप में मॉडलिंग की. एक विज्ञापन फिल्म निर्माता रोहन मैथ्यू ने धन्या विज्ञापन पर कमेंट पोस्ट करने से लेकर उनके मॉडल बनने तक धन्या की कहानी बताने वाली एक फिल्म की शूटिंग की. जिसे करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया. वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो गया और अब तक इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. धन्या के पास अब देश भर से बधाई संदेशों और कॉलों की बाढ़ सी आ गई है.

पढ़ें : आभूषणों की अनिवार्य हॉलमार्किंग के खिलाफ 23 अगस्त को हड़ताल

बता दें, धन्या ऐसे दुर्लभ हृदय रोग से पीड़ित हैं जिसमें अज्ञात कारणों से धमनियां सिकुड़ जाती हैं. शूटिंग के तुरंत बाद रक्त में ऑक्सीजन का स्तर कम होने के चलते उन्हें गहन देखभाल के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. हालांकि, वह ठीक हो गई है और अब इडुक्की में अपने घर पर आराम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.