नई दिल्ली : दो दिन बाद दीपावली है. आज यानी शुक्रवार को बाजार में धनतेरस की रौनक देखने को मिल रही है. अभी तक की जानकारी के अनुसार पूरे देश में 50 हजार करोड़ से अधिक का कारोबार हो चुका है. इसमें अकेले 27 हजार करोड़ का कारोबार जूलरी का हुआ है. यह आंकड़ा अभी बढ़ने वाला है. पिछले साल 25 हजार करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था.
-
VIDEO | People throng markets in Delhi for festive shopping on the occasions of Dhanteras and Diwali. pic.twitter.com/DmFfeYoJ8D
— Press Trust of India (@PTI_News) November 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">VIDEO | People throng markets in Delhi for festive shopping on the occasions of Dhanteras and Diwali. pic.twitter.com/DmFfeYoJ8D
— Press Trust of India (@PTI_News) November 10, 2023VIDEO | People throng markets in Delhi for festive shopping on the occasions of Dhanteras and Diwali. pic.twitter.com/DmFfeYoJ8D
— Press Trust of India (@PTI_News) November 10, 2023
अभी सोने का भाव 61 हजार से लेकर 62 हजार प्रति 10 ग्राम का भाव है. पिछले साल सोने का भाव 52 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम था. इसी तरह से इस समय चांदी 72 हजार रुपये प्रति किलो के भाव से मिल रहा है, जबकि पिछले साल इसका भाव 58 हजार रु. प्रति किलो था. एक अनुमान के मुताबिक 41 टन सोना और 400 टन चांदी का कारोबार हुआ है.
कॉनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के मुताबिक अकेले दिल्ली में 5000 करोड़ रु. से अधिक का कारोबार हुआ है. सीएआईटी के अध्यक्ष प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि यह कारोबार अभी और बढ़ेगा. वहीं ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डसमीथ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोड़ा के मुताबिक सोने-चांदी के अलावा कीमती सामानों का करीब 30 हजार करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है.
-
धन एवं आरोग्य के महत्वपूर्ण पर्व धनतेरस की शुभकामनाएँ।
— Praveen Khandelwal (@praveendel) November 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज के दिन श्री गणेश जी, श्री लक्ष्मी जी, श्री कुबेर जी की मूर्तियों सहित झाड़ू ख़रीदना भी शुभ माना गया है।
आज ही के दिन धनत्रयोदशी भगवान धनवंतरी का प्रदुर्भव हुआ औषधियों के देवता का आज पूजन करना निश्चय ही फलदाई है घर में… pic.twitter.com/nau2XJGyAm
">धन एवं आरोग्य के महत्वपूर्ण पर्व धनतेरस की शुभकामनाएँ।
— Praveen Khandelwal (@praveendel) November 10, 2023
आज के दिन श्री गणेश जी, श्री लक्ष्मी जी, श्री कुबेर जी की मूर्तियों सहित झाड़ू ख़रीदना भी शुभ माना गया है।
आज ही के दिन धनत्रयोदशी भगवान धनवंतरी का प्रदुर्भव हुआ औषधियों के देवता का आज पूजन करना निश्चय ही फलदाई है घर में… pic.twitter.com/nau2XJGyAmधन एवं आरोग्य के महत्वपूर्ण पर्व धनतेरस की शुभकामनाएँ।
— Praveen Khandelwal (@praveendel) November 10, 2023
आज के दिन श्री गणेश जी, श्री लक्ष्मी जी, श्री कुबेर जी की मूर्तियों सहित झाड़ू ख़रीदना भी शुभ माना गया है।
आज ही के दिन धनत्रयोदशी भगवान धनवंतरी का प्रदुर्भव हुआ औषधियों के देवता का आज पूजन करना निश्चय ही फलदाई है घर में… pic.twitter.com/nau2XJGyAm
आम तौर पर लोग आज के दिन झाड़ू, स्टील के सामान, लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति या फिर सोने या चांदी के सिक्के खरीदते हैं. दिवाली के मौके पर लोग इलेक्ट्रिक के सामान भी खरीदते हैं. बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार 50,000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस हुआ है. भारत की अर्थव्यवस्था के लिए यह अच्छा संकेत है. वहीं सरकार की लोकल व्यापारियों को बढ़ावा देने की वोकल फॉर लोकल की नीति का भी प्रभाव देखने को मिल रहा है. दूसरी तरफ लोग चीनी सामान के स्थान पर भारतीय सामान खरीदने को महत्व दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें : कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स-निफ्टी में आया उछाल