ETV Bharat / bharat

Dhamtari: चिताओं पर सजी एक ही परिवार के 11 लोगों की अर्थी, सिसक कर रो पड़ा पूरा सोरम गांव

एक हादसे ने हंसते खेलते धमतरी के सोरम गांव को कभी न भूल पाने वाला जख्म दे दिया. एक झटके में भरा पूरा घर तबाह हो गया. एक साथ जब एक ही परिवार के 11 लोगों की अर्थी उठी तो मानों कोहराम मच गया. हर ओर आंसुओं का सैलाब और चीत्कार मरघट के सन्नाटे को चीरने लगा. दुख की इस घड़ी में पूरे गांव ने एकजुट होकर दाह संस्कार के रस्मो रिवाज के निभाया.

11 people were cremated together in 6 pyre
6 चिताओं पर सजी एक ही परिवार के 11 लोगों की अर्थी
author img

By

Published : May 4, 2023, 5:24 PM IST

Updated : May 4, 2023, 7:27 PM IST

सिसक कर रो पड़ा पूरा सोरम गांव

धमतरी: बालोद के जगतरा में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हुआ. हादसे में धमतरी के सोरम गांव के 11 लोगों की मौत हो गई. इसमें एक ही परिवार की 10 लोग और एक रिश्तेदार शामिल हैं. जगतरा में हुई घटना में परिवार के मुखिया धरमराज साहू सहित उनका परिवार एक पल में खत्म हो गया. धरमराज किसान होने के साथ साथ पेशे से एक छोटे व्यवसायी भी थे. जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार दोपहर सभी शवों को सोरम लाया गया, जहां दाह संस्कार किया गया. एक साथ इतनी चिताओं को देख पूरा गांव रो पड़ा.

जब 7 एबुंलेस में आए 11 लोगों को शव: सोरम गांव के कलामंच में जब 7 अलग अलग एम्बुलेंस से 11 लोगों के शवों को लाया गया तो सबकी आंखे नम हो गई. कोई परिजनों को ढांढस बंधाने में जुटा रहा तो कोई श्रद्धांजलि देते दिखा. एक ही परिवार के 10 मेंबर और एक ड्राइवर (रिश्तेदार) का शव गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया. लोगों की आंखों से बह रहे आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे थे. शवों को देखने के लिए आसपास क्षेत्र के लोग इंतजार में घंटों खड़े रहे. शव आने से पहले ही धमतरी विधायक रंजना साहू सहित जनप्रतिनिधियों और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों का आना शुरू हो गया था.

11 people were cremated together in 6 pyre
6 चिताओं पर सजी एक ही परिवार के 11 लोगों की अर्थी

एक पल में खत्म हो गया धरमराज का कुनबा: इस दर्दनाक हादसे में धरमराज साहू (55 वर्ष), उनके बेटे केशव साहू (34 वर्ष), पत्नी उषा साहू (52 वर्ष), भाई की पत्नी लक्ष्मी साहू (45 वर्ष0, बहू टोमिन साहू (33 वर्ष) सहित परिवार की संध्या साहू (24 वर्ष), रमा साहू (20 वर्ष), शैलेंद्र साहू (22 वर्ष), योग्यांश साहू (3 वर्ष), ईशान साहू (डेढ़ वर्ष), रिश्तेदार व ड्राइवर डोमेश ध्रुव (19 वर्ष) की मौत हुई है.

पूरा परिवार मिलकर करता था व्यवसाय: खेती किसानी के अलावा पूरा परिवार मिलकर छोटा मोटा व्यवसाय किया करता था. इसके अलावा परिवार पान की गुमटी भी लगाता था. मृतक धरमराज के तीन बेटों में से एक बेटा गरियाबंद में रहता है और दो बेटे सोरम गांव में रहते हैं. इनमें से एक मौत हो गई. पूरे परिवार में अब दो बेटे के अलावा बूढ़ी मां ही बची हैं.

यह भी पढ़ें- Balod Accident: जब एंबुलेंस 11 शव लेकर गांव पहुंची तो चीत्कार उठा सोरम गांव, देखिए वीडियो

सीएम बघेल ने जताया दुख: घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मृतक परिवार को 4-4 लाख रुपए देने की घोषणा की है. धमतरी विधायक रंजना साहू ने मृतक परिवार को 4 लाख देने की बजाए उससे अधिक राशि देने की मांग की है.

11 people were cremated together in 6 pyre
6 चिताओं पर सजी एक ही परिवार के 11 लोगों की अर्थी

शादी समारोह में शामिल होने मरकाटोला जा रहा था परिवार: धमतरी के ग्राम सोरम भठगांव से कुल 11 लोग एक गाड़ी में सवार होकर मामा परिवार में हो रहे शादी में शामिल होने कांकेर के ग्राम मरकाटोला जा रहे थे. इसी बीच नेशनल हाईवे-30 मार्ग पर बालोद के जगतरा के पास सामने से आ रही ट्रक से टक्कर हो गई. टक्कर से गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी 11 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद तत्काल बालोद पुलिस अधीक्षक, थाना गुरूर सहित आसपास थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गुरूर अस्पताल भेज दिया था.

सिसक कर रो पड़ा पूरा सोरम गांव

धमतरी: बालोद के जगतरा में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हुआ. हादसे में धमतरी के सोरम गांव के 11 लोगों की मौत हो गई. इसमें एक ही परिवार की 10 लोग और एक रिश्तेदार शामिल हैं. जगतरा में हुई घटना में परिवार के मुखिया धरमराज साहू सहित उनका परिवार एक पल में खत्म हो गया. धरमराज किसान होने के साथ साथ पेशे से एक छोटे व्यवसायी भी थे. जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार दोपहर सभी शवों को सोरम लाया गया, जहां दाह संस्कार किया गया. एक साथ इतनी चिताओं को देख पूरा गांव रो पड़ा.

जब 7 एबुंलेस में आए 11 लोगों को शव: सोरम गांव के कलामंच में जब 7 अलग अलग एम्बुलेंस से 11 लोगों के शवों को लाया गया तो सबकी आंखे नम हो गई. कोई परिजनों को ढांढस बंधाने में जुटा रहा तो कोई श्रद्धांजलि देते दिखा. एक ही परिवार के 10 मेंबर और एक ड्राइवर (रिश्तेदार) का शव गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया. लोगों की आंखों से बह रहे आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे थे. शवों को देखने के लिए आसपास क्षेत्र के लोग इंतजार में घंटों खड़े रहे. शव आने से पहले ही धमतरी विधायक रंजना साहू सहित जनप्रतिनिधियों और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों का आना शुरू हो गया था.

11 people were cremated together in 6 pyre
6 चिताओं पर सजी एक ही परिवार के 11 लोगों की अर्थी

एक पल में खत्म हो गया धरमराज का कुनबा: इस दर्दनाक हादसे में धरमराज साहू (55 वर्ष), उनके बेटे केशव साहू (34 वर्ष), पत्नी उषा साहू (52 वर्ष), भाई की पत्नी लक्ष्मी साहू (45 वर्ष0, बहू टोमिन साहू (33 वर्ष) सहित परिवार की संध्या साहू (24 वर्ष), रमा साहू (20 वर्ष), शैलेंद्र साहू (22 वर्ष), योग्यांश साहू (3 वर्ष), ईशान साहू (डेढ़ वर्ष), रिश्तेदार व ड्राइवर डोमेश ध्रुव (19 वर्ष) की मौत हुई है.

पूरा परिवार मिलकर करता था व्यवसाय: खेती किसानी के अलावा पूरा परिवार मिलकर छोटा मोटा व्यवसाय किया करता था. इसके अलावा परिवार पान की गुमटी भी लगाता था. मृतक धरमराज के तीन बेटों में से एक बेटा गरियाबंद में रहता है और दो बेटे सोरम गांव में रहते हैं. इनमें से एक मौत हो गई. पूरे परिवार में अब दो बेटे के अलावा बूढ़ी मां ही बची हैं.

यह भी पढ़ें- Balod Accident: जब एंबुलेंस 11 शव लेकर गांव पहुंची तो चीत्कार उठा सोरम गांव, देखिए वीडियो

सीएम बघेल ने जताया दुख: घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मृतक परिवार को 4-4 लाख रुपए देने की घोषणा की है. धमतरी विधायक रंजना साहू ने मृतक परिवार को 4 लाख देने की बजाए उससे अधिक राशि देने की मांग की है.

11 people were cremated together in 6 pyre
6 चिताओं पर सजी एक ही परिवार के 11 लोगों की अर्थी

शादी समारोह में शामिल होने मरकाटोला जा रहा था परिवार: धमतरी के ग्राम सोरम भठगांव से कुल 11 लोग एक गाड़ी में सवार होकर मामा परिवार में हो रहे शादी में शामिल होने कांकेर के ग्राम मरकाटोला जा रहे थे. इसी बीच नेशनल हाईवे-30 मार्ग पर बालोद के जगतरा के पास सामने से आ रही ट्रक से टक्कर हो गई. टक्कर से गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी 11 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद तत्काल बालोद पुलिस अधीक्षक, थाना गुरूर सहित आसपास थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गुरूर अस्पताल भेज दिया था.

Last Updated : May 4, 2023, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.