ETV Bharat / bharat

भक्तों को मिली केदारनाथ गर्भगृह में जाकर दर्शन की अनुमति, यात्रा में कमी के बाद BKTC ने लिया निर्णय, बंद रखना होगा फोन

केदारनाथ में भक्तों को गर्भगृह में जाकर दर्शन करने की अनुमति दे दी गई है. बदरी-केदार मंदिर समिति ने यात्रा में आई कमी के बाद ये निर्णय लिया है. श्रद्धालु मोबाइल फोन बंद करके ही गर्भगृह में दर्शन के लिए जा सकेंगे.

Kedarnath Dham
भक्तों को मिली केदारनाथ गर्भगृह में जाकर दर्शन की अनुमति
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 4:59 PM IST

Updated : Jun 24, 2023, 8:10 PM IST

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें दर्शन के लिए गर्भगृह में जाने दिया जाएगा, जिससे भक्त ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर पूजा-अर्चना कर सकेंगे. इससे पहले श्रद्धालुओं को सभामंडप से बाबा केदार के स्वयंभू लिंग के दर्शन कराये जा रहे थे. यात्रा में आई कमी को देखते हुए बदरी-केदार मंदिर समिति ने यह निर्णय लिया है.

बता दें, बाबा केदारनाथ के कपाट 25 अप्रैल 2023 को आम श्रद्धालुओं के दर्शन खोले गए थे. शुरुआत से ही हजारों की तादाद में श्रद्धालु बाबा के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. खराब मौसम के बावजूद पहले जहां 25 हजार के करीब श्रद्धालु हर दिन पहुंच रहे थे, वहीं अब यात्रा में कमी आई है. केदारनाथ दर्शन के लिए इन दिनों आठ हजार के करीब श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. ऐसे में बदरी-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने श्रद्धालुओं को गर्भगृह के भीतर जाने की अनुमति दी है.

पढ़ें- केदारनाथ गर्भगृह विवाद मामला: कहां गायब हुआ 207 किलो सोना? गणेश गोदियाल ने छोड़े सवालों के 'तीर', मामले की SIT जांच की मांग

इससे पहले केदारनाथ यात्रा की शुरुआत में भारी तादाद में श्रद्धालुओं के पहुंचने पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति सभामंडप से ही भक्तों को ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवा रही थी, ताकि सभी यात्रियों को बेहतर दर्शन हो सकें. केवल वीआईपी और हेलीकॉप्टर से आने वाले यात्रियों को ही गर्भगृह में जाने दिया जा रहा था. अब यात्रा में कमी आने लगी है. प्रतिदिन दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या 15 हजार से अब 8 हजार तक सिमट गई है. वहीं, दूसरी ओर हेलीकॉप्टर सेवाएं भी बंद होने लगी हैं. चार हेली सेवाओं ने अपनी सेवाएं रोकी हैं. ऐसे में केदारनाथ में यात्रियों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. इसी को देखते हुए बीकेटीसी ने केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में सभी यात्रियों को प्रवेश की अनुमति दी है.

पढ़ें- केदारनाथ गर्भगृह विवाद मामला: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने की जांच की मांग, कांग्रेस ने भी बोला हल्ला

बीकेटीसी के सीईओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि केदारनाथ यात्रा में कमी आ गई है, इसलिए अब सभी यात्रियों को गर्भगृह में जाकर बाबा केदार के दर्शन करवाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा गर्भगृह में जाने वाले तीर्थयात्रियों को मंदिर समिति के नियमों को पालन करना होगा. उन्हें गर्भगृह में जाने से पहले मोबाइल फोन को बंद करना होगा, तभी उन्हें अंदर जाने दिया जाएगा. उन्होंने बाबा के भक्तों से निवेदन किया कि ऐसा कोई कृत्य ना करें, जिससे करोड़ों भक्तों की आस्था को ठेस पहुंचे.

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें दर्शन के लिए गर्भगृह में जाने दिया जाएगा, जिससे भक्त ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर पूजा-अर्चना कर सकेंगे. इससे पहले श्रद्धालुओं को सभामंडप से बाबा केदार के स्वयंभू लिंग के दर्शन कराये जा रहे थे. यात्रा में आई कमी को देखते हुए बदरी-केदार मंदिर समिति ने यह निर्णय लिया है.

बता दें, बाबा केदारनाथ के कपाट 25 अप्रैल 2023 को आम श्रद्धालुओं के दर्शन खोले गए थे. शुरुआत से ही हजारों की तादाद में श्रद्धालु बाबा के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. खराब मौसम के बावजूद पहले जहां 25 हजार के करीब श्रद्धालु हर दिन पहुंच रहे थे, वहीं अब यात्रा में कमी आई है. केदारनाथ दर्शन के लिए इन दिनों आठ हजार के करीब श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. ऐसे में बदरी-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने श्रद्धालुओं को गर्भगृह के भीतर जाने की अनुमति दी है.

पढ़ें- केदारनाथ गर्भगृह विवाद मामला: कहां गायब हुआ 207 किलो सोना? गणेश गोदियाल ने छोड़े सवालों के 'तीर', मामले की SIT जांच की मांग

इससे पहले केदारनाथ यात्रा की शुरुआत में भारी तादाद में श्रद्धालुओं के पहुंचने पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति सभामंडप से ही भक्तों को ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवा रही थी, ताकि सभी यात्रियों को बेहतर दर्शन हो सकें. केवल वीआईपी और हेलीकॉप्टर से आने वाले यात्रियों को ही गर्भगृह में जाने दिया जा रहा था. अब यात्रा में कमी आने लगी है. प्रतिदिन दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या 15 हजार से अब 8 हजार तक सिमट गई है. वहीं, दूसरी ओर हेलीकॉप्टर सेवाएं भी बंद होने लगी हैं. चार हेली सेवाओं ने अपनी सेवाएं रोकी हैं. ऐसे में केदारनाथ में यात्रियों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. इसी को देखते हुए बीकेटीसी ने केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में सभी यात्रियों को प्रवेश की अनुमति दी है.

पढ़ें- केदारनाथ गर्भगृह विवाद मामला: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने की जांच की मांग, कांग्रेस ने भी बोला हल्ला

बीकेटीसी के सीईओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि केदारनाथ यात्रा में कमी आ गई है, इसलिए अब सभी यात्रियों को गर्भगृह में जाकर बाबा केदार के दर्शन करवाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा गर्भगृह में जाने वाले तीर्थयात्रियों को मंदिर समिति के नियमों को पालन करना होगा. उन्हें गर्भगृह में जाने से पहले मोबाइल फोन को बंद करना होगा, तभी उन्हें अंदर जाने दिया जाएगा. उन्होंने बाबा के भक्तों से निवेदन किया कि ऐसा कोई कृत्य ना करें, जिससे करोड़ों भक्तों की आस्था को ठेस पहुंचे.

Last Updated : Jun 24, 2023, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.