ETV Bharat / bharat

चारधाम यात्रा में बढ़ता जा रहा मौत का आंकड़ा, अब तक 21 यात्रियों की मौत - Uttarakhand Kedarnath Dham Yatra

उत्तराखंड में मौसम की बेरुखी श्रद्धालुओं की परेशानियां बढ़ा रही हैं. चारधाम यात्रा में यात्रियों की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अभी तक चारधाम यात्रा में 21 यात्रियों की मौत हो चुकी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 7, 2023, 1:52 PM IST

देहरादून (उत्तराखंड): प्रदेश में मौसम इस बार मानसून से पहले ही डराने लगा है. उत्तराखंड में रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी हो रही है. जिससे चारधाम यात्रा में खलल पड़ रहा है. वहीं कड़ाके की ठंड ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वहीं उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार इस साल यात्रा सीजन में अब तक 21 यात्रियों की मौत हो चुकी है.

गौर हो कि चारधाम यात्रा में अब तक 474622 यात्री दर्शन कर चुके हैं. वहीं 6 मई को चारों धामों में कुल मिलाकर 38523 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार इस साल यात्रा सीजन में अब तक 21 यात्रियों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा 8 मौतें केदारनाथ में हुई हैं. दूसरे नंबर पर 6 मौतें यमुनोत्री के जानकी चट्टी में हुई हैं. 4 गंगोत्री और 3 मौतें बदरीनाथ में यात्रा सीजन के शुरू होने के बाद हुई हैं. उत्तराखंड में यात्रा सीजन शुरू होते ही मौसम ने भी अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया था.

Chardham Yatra Uttarakhand
जारी आंकड़ों की कॉपी
पढ़ें-खराब मौसम का चारधाम यात्रा पर प्रभाव, ट्रैवल ओर होटल व्यापारियों ने सुनाई आपबीती

अप्रैल माह के आखिरी सप्ताह से ही मौसम का मिजाज तल्ख है. बारिश और बर्फबारी के कारण जगह-जगह श्रद्धालुओं को रोका जा रहा है और मौसम सही होने पर आगे की यात्रा के लिए रवाना किया जा रहा है.बता दें खराब मौसम के चलते प्रदेश में एक राष्ट्रीय हाईवे और एक ग्रामीण मार्ग बाधित है. स्टेट डिजास्टर कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश चंबा धरासू राष्ट्रीय राजमार्ग- 94 कंडीसौड़ डाबरी के पास टूटा हुआ है. जहां पर छोटे वाहनों की आवाजाही तो हो रही है, लेकिन बड़े वाहन वाहनों की आवाजाही बाधित है.
पढ़ें-चारधाम यात्रा में अब तक 19 यात्रियों की मौत, केदारनाथ में 8 श्रद्धालुओं की गई जान

लोक निर्माण विभाग द्वारा लगातार इस राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने का काम किया जा रहा है. वहीं इसके अलावा नैनीताल में भी एक ग्रामीण मार्ग बाधित है. जिसे खोलने का कार्य जारी है. इसके अलावा मौसम की बात करें तो मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी और उत्तरकाशी में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

देहरादून (उत्तराखंड): प्रदेश में मौसम इस बार मानसून से पहले ही डराने लगा है. उत्तराखंड में रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी हो रही है. जिससे चारधाम यात्रा में खलल पड़ रहा है. वहीं कड़ाके की ठंड ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वहीं उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार इस साल यात्रा सीजन में अब तक 21 यात्रियों की मौत हो चुकी है.

गौर हो कि चारधाम यात्रा में अब तक 474622 यात्री दर्शन कर चुके हैं. वहीं 6 मई को चारों धामों में कुल मिलाकर 38523 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार इस साल यात्रा सीजन में अब तक 21 यात्रियों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा 8 मौतें केदारनाथ में हुई हैं. दूसरे नंबर पर 6 मौतें यमुनोत्री के जानकी चट्टी में हुई हैं. 4 गंगोत्री और 3 मौतें बदरीनाथ में यात्रा सीजन के शुरू होने के बाद हुई हैं. उत्तराखंड में यात्रा सीजन शुरू होते ही मौसम ने भी अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया था.

Chardham Yatra Uttarakhand
जारी आंकड़ों की कॉपी
पढ़ें-खराब मौसम का चारधाम यात्रा पर प्रभाव, ट्रैवल ओर होटल व्यापारियों ने सुनाई आपबीती

अप्रैल माह के आखिरी सप्ताह से ही मौसम का मिजाज तल्ख है. बारिश और बर्फबारी के कारण जगह-जगह श्रद्धालुओं को रोका जा रहा है और मौसम सही होने पर आगे की यात्रा के लिए रवाना किया जा रहा है.बता दें खराब मौसम के चलते प्रदेश में एक राष्ट्रीय हाईवे और एक ग्रामीण मार्ग बाधित है. स्टेट डिजास्टर कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश चंबा धरासू राष्ट्रीय राजमार्ग- 94 कंडीसौड़ डाबरी के पास टूटा हुआ है. जहां पर छोटे वाहनों की आवाजाही तो हो रही है, लेकिन बड़े वाहन वाहनों की आवाजाही बाधित है.
पढ़ें-चारधाम यात्रा में अब तक 19 यात्रियों की मौत, केदारनाथ में 8 श्रद्धालुओं की गई जान

लोक निर्माण विभाग द्वारा लगातार इस राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने का काम किया जा रहा है. वहीं इसके अलावा नैनीताल में भी एक ग्रामीण मार्ग बाधित है. जिसे खोलने का कार्य जारी है. इसके अलावा मौसम की बात करें तो मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी और उत्तरकाशी में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.