पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के पति देवीसिंह शेखावत का 89 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. पूर्व राष्ट्रपति के परिवार से जुड़े करीबी सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि शेखावत को कुछ दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पारिवारिक सूत्रों की माने तो दिल का दौरा पड़ने से शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे उनका निधन हो गया.
उनके परिवार में पत्नी प्रतिभा पाटिल, एक बेटा तथा एक बेटी हैं. पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनका अंतिम संस्कार पुणे में किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार के साथ अन्य दिग्गज नेताओं ने शेखावत के निधन पर शोक जताया है. मोदी ने ट्वीट किया कि डॉ. देवीसिंह शेखावत के निधन पर मेरी संवेदनाएं हमारी पूर्व राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल जी और उनके परिवार के साथ हैं. उन्होंने अपने विभिन्न सामुदायिक सेवा प्रयासों के माध्यम से समाज में एक पहचान बनाई.
पढ़ें: meghalaya assembly election : 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी' पर पीएम बोले- देश कह रहा मोदी तेरा कमल खिलेगा
वहीं दूसरी ओर शरद पवार ने दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रख्यात कृषिविद देवीसिंह रणसिंह शेखावत जी के निधन से गहरा दुख हुआ. दिग्गज नेता ने अमरावती के पहले महापौर के रूप में कार्य किया. भारत के पहले सज्जन के रूप में वह श्रीमती प्रतिभा ताई के लिए एक मजबूत स्तंभ थे. इसके अलावा पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि वह डॉ. देवीसिंह शेखावत के निधन की सूचना से स्तब्ध हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि दुख की इस घड़ी में श्रीमती प्रतिभा सिंह पाटिल जी और उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं.
(पीटीआई-भाषा)