उधमपुर (जम्मू कश्मीर) : केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि देविका नदी राष्ट्रीय परियोजना कार्य को अंजाम देने वाले संबंधित अधिकारी समाज के सभी वर्गों को विश्वास में लें. चाहे उनकी विचारधारा या राजनीतिक संबद्धता कुछ भी हो.
ताकि जब यह परियोजना पूरी हो जाए तो इसे न केवल देश के अन्य हिस्सों में इसी तरह की अन्य परियोजनाओं के लिए एक आदर्श के रूप में देखा जाए. साथ ही इसे सद्भाव एवं एकता की भावना का प्रतीक माना जाए. जिस तरह से देविका नदी सदियों से इसका प्रतीक रही है.
यह भी पढ़ें-पीएम मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में दिया ‘एक धरती, एक स्वास्थ्य' का मंत्र
देविका कायाकल्प परियोजना स्थल का निरीक्षण करने के दौरान और उसके बाद हुई बैठक के दौरान मंत्री ने कहा कि वह ऐतिहासिक देविका परियोजना को न केवल आस्था की परियोजना के रूप में बल्कि आम सहमति और समाधान के प्रतीक के रूप में देखते हैं.
(पीटीआई-भाषा)