ETV Bharat / bharat

मोदी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करने से मुंडे की बहन के नाराज होने की सूचना गलत : देवेंद्र फडणवीस - MP Pritam Munde

विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि मुंडे बहनों की बदनामी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने प्रीतम मुंडे को केंद्रीय मंत्रालय में शामिल नहीं किए जाने पर चुप रहने की सलाह दी. उन्होंने यह भी कहा कि नारायण राणे अपनी दक्षता के कारण कैबिनेट में हैं. वह नासिक सिटी बस लॉन्च कार्यक्रम के मौके पर पत्रकारों से बात कर रहे थे.

union cabinet, Devendra Fadnavis
देवेंद्र फडणवीस
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 10:25 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल (Union Cabinet) में सांसद प्रीतम मुंडे (MP Pritam Munde) को शामिल नहीं करने से उनकी बड़ी बहन पंकजा मुंडे नाराज हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें बदनाम करने और अफवाहों को फैलने से रोका जाना चाहिए.

नासिक में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बहन प्रीतम मुंडे को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करने से पंकजा मुंडे के कथित नाराज होने की सूचना के बारे में फडणवीस से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि आपको किसने बताया कि वे नाराज हैं ? कृपया अफवाह नहीं फैलाएं और उनको बदनाम नहीं करें.

दिवंगत भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी प्रीतम मुंडे बीड लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की सांसद हैं. उनकी बड़ी बहन पंकजा मुंडे देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्री थीं, लेकिन वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में वह अपने गढ़ परली सीट से हार गईं. महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष फडणवीस ने उन कयासों को भी सिरे से खारिज कर दिया कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने के साथ शिवसेना के साथ भाजपा के गठबंधन की संभावना भी समाप्त हो गई है. कहा कि कोई भी फैसला राजनीतिक कयासों पर नहीं लिया जाता. राणे को उनकी क्षमता की वजह से शामिल किया गया है.

पढ़ें: महाराष्ट्र भाजपा की नई कार्यकारिणी घोषित, पंकजा मुंडे को राष्ट्रीय स्तर की भूमिका

गौरतलब है कि हाल में शिवसेना से समझौते के सवाल पर फडणवीस ने कहा कि था कि सेना और भाजपा दुश्मन नहीं है और परिस्थितियों के अनुसार गठबंधन का फैसला लिया जाएगा. भाजपा से अलग होकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए एकनाथ खडसे के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की जांच के सवाल पर फडणवीस ने कहा कि कानून अपना काम करेगा. भाजपा बदले की राजनीति में विश्वास नहीं करती.

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल किया और 12 मंत्रियों को हटाकर कुल 43 मंत्रियों को शपथ दिलाई जिनमें चार मंत्री महाराष्ट्र से हैं. कयास लगाए जा रहे थे कि प्रीतम मुंडे को भी मंत्री पद दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल (Union Cabinet) में सांसद प्रीतम मुंडे (MP Pritam Munde) को शामिल नहीं करने से उनकी बड़ी बहन पंकजा मुंडे नाराज हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें बदनाम करने और अफवाहों को फैलने से रोका जाना चाहिए.

नासिक में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बहन प्रीतम मुंडे को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करने से पंकजा मुंडे के कथित नाराज होने की सूचना के बारे में फडणवीस से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि आपको किसने बताया कि वे नाराज हैं ? कृपया अफवाह नहीं फैलाएं और उनको बदनाम नहीं करें.

दिवंगत भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी प्रीतम मुंडे बीड लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की सांसद हैं. उनकी बड़ी बहन पंकजा मुंडे देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्री थीं, लेकिन वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में वह अपने गढ़ परली सीट से हार गईं. महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष फडणवीस ने उन कयासों को भी सिरे से खारिज कर दिया कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने के साथ शिवसेना के साथ भाजपा के गठबंधन की संभावना भी समाप्त हो गई है. कहा कि कोई भी फैसला राजनीतिक कयासों पर नहीं लिया जाता. राणे को उनकी क्षमता की वजह से शामिल किया गया है.

पढ़ें: महाराष्ट्र भाजपा की नई कार्यकारिणी घोषित, पंकजा मुंडे को राष्ट्रीय स्तर की भूमिका

गौरतलब है कि हाल में शिवसेना से समझौते के सवाल पर फडणवीस ने कहा कि था कि सेना और भाजपा दुश्मन नहीं है और परिस्थितियों के अनुसार गठबंधन का फैसला लिया जाएगा. भाजपा से अलग होकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए एकनाथ खडसे के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की जांच के सवाल पर फडणवीस ने कहा कि कानून अपना काम करेगा. भाजपा बदले की राजनीति में विश्वास नहीं करती.

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल किया और 12 मंत्रियों को हटाकर कुल 43 मंत्रियों को शपथ दिलाई जिनमें चार मंत्री महाराष्ट्र से हैं. कयास लगाए जा रहे थे कि प्रीतम मुंडे को भी मंत्री पद दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.