मुंबई : एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज जलील के कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन से जुड़े बयान के बाद भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना पर जमकर निशाना साधा. फडणवीस ने कहा है कि भाजपा को हराने और सत्ता की खातिर कितने भी प्रयास कर लें, जनता भाजपा को ही चुनेगी.
फडणवीस ने शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे के बजाय बालासाहेब ठाकरे को स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा कि शिवसेना सत्ता की खातिर कुछ भी कर ले लेकिन जनता भाजपा को ही चुनेगी.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एआईएमआईएम को राकांपा के साथ जाना चाहिए, क्योंकि अंत में सब एक हैं. सब मिलकर भाजपा को हराने की कोशिश कर रहे हैं. फडणवीस ने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि महाराष्ट्र के लोग भाजपा को चुनेंगे क्योंकि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी में विश्वास है.
दरअसल एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज जलील ने कहा है कि उनकी पार्टी कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन के लिए तैयार है, जो महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व वाली महा विकास अघाडी सरकार का हिस्सा हैं.
पढ़ें- महाराष्ट्र सरकार ने दाऊद से संबंध रखने वाले व्यक्तियों को वक्फ बोर्ड में नियुक्त किया: फडणवीस