ETV Bharat / bharat

काशी में सोमवार को मनाई जाएगी देव दीपावली, जानिए इसकी कथा - Dev Diwali celebrated in varanasi

वैसे तो सनातन धर्म में पर्व और त्योहारों का विशेष महत्व है, लेकिन दीपावली का त्योहार इन सभी में विशेष और सर्वोत्तम माना जाता है. दीपावली पर दीयों कि रोशनी से हर कोई अपने जीवन में फैले अंधकार को दूर करना चाहता है. धर्म नगरी वाराणसी में दीपावली के 15 दिन बाद देव दीपावली का पर्व मनाया जाता है. जानिए इसके मनाए जाने की कथा...

देव दीपावली
देव दीपावली
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 8:42 PM IST

Updated : Nov 29, 2020, 6:46 AM IST

वाराणसी : दीपावली भले ही मानव समाज की तरफ से मनाया जाने वाला पर्व हो, लेकिन कार्तिक पूर्णिमा पर मनाई जाने वाली देव दीपावली खुद देवताओं के द्वारा काशी में मनाया जाने वाला महाउत्सव है, जिसका साक्षी हर कोई बनना चाहता है. आखिर क्यों मनाई जाती है यह देव दीपावली और क्या है इस देव दीपावली का धार्मिक महत्व जानिए आप भी...

भगवान कार्तिकेय और भोलेनाथ से जुड़ी है कथा
दरअसल, कार्तिक पूर्णिमा पर मनाई जाने वाली देव दीपावली देवताओं के द्वारा मनाए जाने वाले दीपावली पर्व से जुड़ा हुआ है. इस बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित पवन त्रिपाठी बताते हैं कि इससे जुड़ी एक पौराणिक कथा है. इस कथा के अनुसार काशी में भगवान शंकर के पुत्र कार्तिकेय की तरफ से किए गए तारकासुर के वध के बाद दीपोत्सव की शुरुआत हुई, लेकिन देवताओं द्वारा दीपावली का पर्व धूमधाम के साथ काशी में तब मनाया गया. जब तारकासुर के तीन पुत्रों त्रिपुरासुर का अंत भगवान शिव ने खुद किया.

देव दीपावली की कथा

भगवान शिव ने दिलाई आतंक से मुक्ति
पंडित पवन त्रिपाठी की मानें तो शास्त्रों में पौराणिक कथा के अनुसार एक समय तीनों लोक तारकासुर के तीन पुत्रों के आतंक से परेशान था. इन तीन पुत्रों में तारकाक्ष, कमलाक्ष और विद्युन्माली को त्रिपुरासुर के नाम से जाना जाता था. इन तीन दिनों के आतंक से पृथ्वी लोक देव लोक और पाताल लोक तीनों परेशान हो चुके थे. भगवान ब्रह्मा से मिले आशीर्वाद के फलस्वरूप इन तीनों का वध एक साथ एक बाण से एक ही वक्त में एक सिधाई में आने पर किया जा सकता था. जिसकी वजह से इनका वध हो पाना मुश्किल था, लेकिन भगवान शिव ने धनुष से बाण के जरिए इन तीनों का वध कर देव मानव सभी को इनके आतंक से मुक्ति दिलाई थी.

जल रहे दीयों को देखने से ही दूर होते हैं कष्ट
मान्यता है कि इन तीन दैत्यों के वध के बाद देवताओं ने भगवान शिव को धन्यवाद देने के लिए काशी के गंगा घाटों पर शिव मंदिरों में, देवालयों में दीपक जलाए थे. जिसके बाद से यह दीपोत्सव देव दीपावली के रूप में मनाया जाने लगा. ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव की नगरी काशी में भगवान शंकर को धन्यवाद स्वरूप देवताओं की तरफ से मनाई जाने वाली इस दीपावली के जलते हुए दीए को देखने मात्र से सारे संकटों का नाश होता है.

पढ़ें :- 11 लाख दीये से सजेगी काशी, अयोध्या की तर्ज पर मनेगी देव-दीपावली

मुक्ति की राह प्रशस्त होती है और भगवान शंकर का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. क्योंकि जिन देवताओं के लिए दीए जलाते हैं, उससे जो आशीर्वाद प्राप्त होता है उससे कहीं ज्यादा आशीर्वाद उन देवताओं की तरफ से जलाए जाने वाले दीयों को देखने या उनके दर्शन मात्र से ही प्राप्त होता है. यानी कार्तिक पूर्णिमा पर काशी में मनाई जाने वाली देव दीपावली पर जल रहे तीनों को सिर्फ देखने मात्र से ही सारे संकटों का नाश संभव है.

वाराणसी : दीपावली भले ही मानव समाज की तरफ से मनाया जाने वाला पर्व हो, लेकिन कार्तिक पूर्णिमा पर मनाई जाने वाली देव दीपावली खुद देवताओं के द्वारा काशी में मनाया जाने वाला महाउत्सव है, जिसका साक्षी हर कोई बनना चाहता है. आखिर क्यों मनाई जाती है यह देव दीपावली और क्या है इस देव दीपावली का धार्मिक महत्व जानिए आप भी...

भगवान कार्तिकेय और भोलेनाथ से जुड़ी है कथा
दरअसल, कार्तिक पूर्णिमा पर मनाई जाने वाली देव दीपावली देवताओं के द्वारा मनाए जाने वाले दीपावली पर्व से जुड़ा हुआ है. इस बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित पवन त्रिपाठी बताते हैं कि इससे जुड़ी एक पौराणिक कथा है. इस कथा के अनुसार काशी में भगवान शंकर के पुत्र कार्तिकेय की तरफ से किए गए तारकासुर के वध के बाद दीपोत्सव की शुरुआत हुई, लेकिन देवताओं द्वारा दीपावली का पर्व धूमधाम के साथ काशी में तब मनाया गया. जब तारकासुर के तीन पुत्रों त्रिपुरासुर का अंत भगवान शिव ने खुद किया.

देव दीपावली की कथा

भगवान शिव ने दिलाई आतंक से मुक्ति
पंडित पवन त्रिपाठी की मानें तो शास्त्रों में पौराणिक कथा के अनुसार एक समय तीनों लोक तारकासुर के तीन पुत्रों के आतंक से परेशान था. इन तीन पुत्रों में तारकाक्ष, कमलाक्ष और विद्युन्माली को त्रिपुरासुर के नाम से जाना जाता था. इन तीन दिनों के आतंक से पृथ्वी लोक देव लोक और पाताल लोक तीनों परेशान हो चुके थे. भगवान ब्रह्मा से मिले आशीर्वाद के फलस्वरूप इन तीनों का वध एक साथ एक बाण से एक ही वक्त में एक सिधाई में आने पर किया जा सकता था. जिसकी वजह से इनका वध हो पाना मुश्किल था, लेकिन भगवान शिव ने धनुष से बाण के जरिए इन तीनों का वध कर देव मानव सभी को इनके आतंक से मुक्ति दिलाई थी.

जल रहे दीयों को देखने से ही दूर होते हैं कष्ट
मान्यता है कि इन तीन दैत्यों के वध के बाद देवताओं ने भगवान शिव को धन्यवाद देने के लिए काशी के गंगा घाटों पर शिव मंदिरों में, देवालयों में दीपक जलाए थे. जिसके बाद से यह दीपोत्सव देव दीपावली के रूप में मनाया जाने लगा. ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव की नगरी काशी में भगवान शंकर को धन्यवाद स्वरूप देवताओं की तरफ से मनाई जाने वाली इस दीपावली के जलते हुए दीए को देखने मात्र से सारे संकटों का नाश होता है.

पढ़ें :- 11 लाख दीये से सजेगी काशी, अयोध्या की तर्ज पर मनेगी देव-दीपावली

मुक्ति की राह प्रशस्त होती है और भगवान शंकर का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. क्योंकि जिन देवताओं के लिए दीए जलाते हैं, उससे जो आशीर्वाद प्राप्त होता है उससे कहीं ज्यादा आशीर्वाद उन देवताओं की तरफ से जलाए जाने वाले दीयों को देखने या उनके दर्शन मात्र से ही प्राप्त होता है. यानी कार्तिक पूर्णिमा पर काशी में मनाई जाने वाली देव दीपावली पर जल रहे तीनों को सिर्फ देखने मात्र से ही सारे संकटों का नाश संभव है.

Last Updated : Nov 29, 2020, 6:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.