नई दिल्ली: राज्यसभा सदस्य और तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ’ ब्रायन (Rajya Sabha member and Trinamool Congress leader Derek O'Brien ) बुधवार को संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास 12 निलंबित सांसदों के साथ धरने पर बैठे.
ओ’ ब्रायन को मंगलवार को राज्यसभा में सदन की नियमावली पुस्तिका आसन की ओर उछालने के कारण सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें- भारत में कोरोना से 318 मौतें, ओमीक्रोन के 213 मामले
इससे पहले संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन 29 नवंबर को विपक्षी दलों के 12 सदस्यों को पिछले मानसून सत्र के दौरान ‘अशोभनीय आचरण’ करने के कारण वर्तमान शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था. ये निलंबित सांसद गांधी प्रतिमा के समक्ष धरने पर बैठे हैं और अपने निलंबन के विरोध में इसी स्थान पर ‘जन संसद’ का आयोजन कर रहे हैं.
(पीटीआई-भाषा)