नई दिल्ली : उपनिर्वाचन आयुक्त उमेश सिन्हा को एक साल का सेवा विस्तार दिया गया है. सिन्हा उत्तर प्रदेश काडर के पूर्व आईएएस अधिकारी हैं. सबसे वरिष्ठ उपनिर्वाचन आयुक्त के तौर पर सिन्हा निर्वाचन आयोग में विभिन्न विषयों से संबंधित कई समितियों का नेतृत्व कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-लॉकडाउन का इस्तेमाल 'जादू की छड़ी' की तरह नहीं किया जा सकता : हाईकोर्ट
अधिसूचना के अनुसार सिन्हा को 30 जून 2022 तक सेवा विस्तार दिया गया है.
(पीटीआई-भाषा)