ETV Bharat / bharat

Deputy Chairman Rajya Sabha slams Rahul Gandhi : राज्यसभा के उपसभापति ने राहुल की टिप्पणी को कहा गलत और निराधार

author img

By

Published : Mar 7, 2023, 12:50 PM IST

Updated : Mar 7, 2023, 2:18 PM IST

राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने लंदन में राहुल गांधी के द्वारा की गई टिप्पणी को बिल्कुल झूठा और निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि उन्हें कभी किसी सदस्य ने इस तरह की शिकायत नहीं की है.

Deputy Chairman Rajya Sabha slams Rahul Gandhi
राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश

रांची : राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनकी टिप्पणी पर फटकार लगाई. वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने अपनी टिप्पणी में कहा था कि विपक्षी नेताओं के माइक्रोफोन अक्सर संसद में बंद रहते हैं. राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने कहा कि यह बिल्कुल झूठा और निराधार बयान है. एएनआई से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि यह बिल्कुल गलत, निराधार है. हरिवंश ने कहा कि इससे ज्यादा झूठ कुछ नहीं हो सकता. मैं पिछले नौ साल से संसद में हूं और मैंने ऐसा किसी से भी एक बार भी नहीं सुना.

  • #WATCH | "...I'd like to say it's absolutely false, baseless. Nothing can be more false than this. I've been in Parliament for past 9 yrs & not once have I heard anything like that from anyone..," says RS Dy Chairman, Harivansh on Rahul Gandhi's statement 'voices of opposition… https://t.co/zbU96tf2un pic.twitter.com/50YrPqwTUg

    — ANI (@ANI) March 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : Rahul Gandhi In London : RSS एक 'कट्टरपंथी', 'फासीवादी' संगठन है, जिसने भारत के सभी संस्थानों पर कब्जा कर लिया: राहुल गांधी

उन्होंने आगे कहा कि जहां तक मुझे पता है, न तो संसद के अंदर और न ही बाहर कभी किसी ने ऐसा कहा है. हरिवंश ने कहा कि इससे ज्यादा असत्यापित कुछ भी नहीं हो सकता. कांग्रेस नेता ने लंदन में ब्रिटेन की संसद में ब्रिटिश सांसदों को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की थी. राहुल गांधी ने केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ ब्रिटेन में अपना हमला जारी रखा. राहुल गांधी ने लंदन में इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के सदस्यों के साथ एक बातचीत में, पूरे भारत में बीबीसी के कार्यालयों पर हाल ही में की गई छापेमारी का भी उल्लेख किया.

पढ़ें : Rahul Gandhi targets BJP: राहुल ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- यह साहस और कायरता के बीच की लड़ाई

उन्होंने कहा कि 'आवाज का दमन' बताया, जिसमें आरोप लगाया गया कि भाजपा के नये भारत का विचार एक 'चुप भारत' का है. जहां कोई सरकार के खिलाफ कुछ ना बोले. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आपने पूछा कि हमने यात्रा क्यों की, यात्रा के पीछे क्या विचार था. उन्होंने कहा कि यात्रा के पीछे विचार अभिव्यक्ति थी. देश भर में आवाज का दमन हो रहा है. उन्होंने कहा कि इसका एक उदाहरण बीबीसी है, लेकिन बीबीसी सिर्फ एक उदाहरण है.
उन्होंने कहा कि अगर बीबीसी सरकार के खिलाफ लिखना बंद कर दे, तो सब कुछ सामान्य हो जाएगा, सभी मामले गायब हो जाएंगे, सब कुछ सामान्य हो जाएगा.

पढ़ें : Rahul Gandhi London Speech : राहुल गांधी अब बोले- भारत को चीन से सतर्क रहना जरूरी
(एएनआई)

रांची : राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनकी टिप्पणी पर फटकार लगाई. वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने अपनी टिप्पणी में कहा था कि विपक्षी नेताओं के माइक्रोफोन अक्सर संसद में बंद रहते हैं. राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने कहा कि यह बिल्कुल झूठा और निराधार बयान है. एएनआई से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि यह बिल्कुल गलत, निराधार है. हरिवंश ने कहा कि इससे ज्यादा झूठ कुछ नहीं हो सकता. मैं पिछले नौ साल से संसद में हूं और मैंने ऐसा किसी से भी एक बार भी नहीं सुना.

  • #WATCH | "...I'd like to say it's absolutely false, baseless. Nothing can be more false than this. I've been in Parliament for past 9 yrs & not once have I heard anything like that from anyone..," says RS Dy Chairman, Harivansh on Rahul Gandhi's statement 'voices of opposition… https://t.co/zbU96tf2un pic.twitter.com/50YrPqwTUg

    — ANI (@ANI) March 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : Rahul Gandhi In London : RSS एक 'कट्टरपंथी', 'फासीवादी' संगठन है, जिसने भारत के सभी संस्थानों पर कब्जा कर लिया: राहुल गांधी

उन्होंने आगे कहा कि जहां तक मुझे पता है, न तो संसद के अंदर और न ही बाहर कभी किसी ने ऐसा कहा है. हरिवंश ने कहा कि इससे ज्यादा असत्यापित कुछ भी नहीं हो सकता. कांग्रेस नेता ने लंदन में ब्रिटेन की संसद में ब्रिटिश सांसदों को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की थी. राहुल गांधी ने केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ ब्रिटेन में अपना हमला जारी रखा. राहुल गांधी ने लंदन में इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के सदस्यों के साथ एक बातचीत में, पूरे भारत में बीबीसी के कार्यालयों पर हाल ही में की गई छापेमारी का भी उल्लेख किया.

पढ़ें : Rahul Gandhi targets BJP: राहुल ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- यह साहस और कायरता के बीच की लड़ाई

उन्होंने कहा कि 'आवाज का दमन' बताया, जिसमें आरोप लगाया गया कि भाजपा के नये भारत का विचार एक 'चुप भारत' का है. जहां कोई सरकार के खिलाफ कुछ ना बोले. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आपने पूछा कि हमने यात्रा क्यों की, यात्रा के पीछे क्या विचार था. उन्होंने कहा कि यात्रा के पीछे विचार अभिव्यक्ति थी. देश भर में आवाज का दमन हो रहा है. उन्होंने कहा कि इसका एक उदाहरण बीबीसी है, लेकिन बीबीसी सिर्फ एक उदाहरण है.
उन्होंने कहा कि अगर बीबीसी सरकार के खिलाफ लिखना बंद कर दे, तो सब कुछ सामान्य हो जाएगा, सभी मामले गायब हो जाएंगे, सब कुछ सामान्य हो जाएगा.

पढ़ें : Rahul Gandhi London Speech : राहुल गांधी अब बोले- भारत को चीन से सतर्क रहना जरूरी
(एएनआई)

Last Updated : Mar 7, 2023, 2:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.