नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बाद अब डेंगू भी महामारी का रूप ले चुका है. बीते एक हफ्ते में राजधानी दिल्ली के अंदर अकेले डेंगू के 1171 नए मामले सामने आए हैं.
इसके बाद दिल्ली में डेंगू के कुल मामलों की संख्या 2708 हो गई है. डेंगू की जो रिपोर्ट निगम द्वारा जारी की गई है उसके आधार पर राजधानी दिल्ली में अब तक नाै लोगों की मृत्यु हो चुकी है. जिसकी पुष्टि भी निगम ने कर दी है.
नवंबर के पहले हफ्ते में सामने आए 1171 डेंगू के नए मामले इस साल किसी भी हफ्ते में दर्ज मामलों में सबसे ज्यादा है. राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में डेंगू के मरीजों को बेड तक नहीं मिल पा रहा है. दूसरी तरफ दिल्ली में मलेरिया का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. अब तक दिल्ली में कुल मलेरिया के 166 मामले सामने आ चुके हैं.
वहीं चिकनगुनिया के भी 88 मामले सामने आए हैं जो काफी हद तक कंट्रोल में है. लेकिन डेंगू ने इस साल दिल्ली वासियों के सर का दर्द कई गुना बढ़ा दिया है. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा 5 से 8 नवंबर के बीच में बकायदा विशेष तौर पर फोगिंग अभियान भी चलाया गया था लेकिन उसके बावजूद उसका असर जमीनी स्तर पर देखने को नहीं मिल रहा है.
डेंगू से बचाव के उपाय
- घर व आसपास पानी को जमा न होने दें.
- कूलर, बाथरूम, किचन में जलभराव पर ध्यान दें.
- एकत्र पानी में मच्छर का लार्वा नष्ट करने का तेल स्प्रे करें.
- एसी की पानी टपकने वाली ट्रे को रोज साफ करें.
- घर में रखे गमले में पानी जमा न होने दें.
- छत पर टूटे-फूटे डिब्बे, टायर, बर्तन, बोतलें आदि न रखें.
- पक्षियों को दाना-पानी देने के बर्तन को रोज साफ करें.
- शरीर को पूरी तरह ढकने वाले कपड़े पहनें.
- बच्चों को फुल पेंट व पूरी बाजू की शर्ट पहनाएं.
- संभव हो तो मच्छरदानी लगाकर सोएं