ETV Bharat / bharat

अफगानिस्तान तक निर्बाध आपूर्ति के लिए की 'मानवीयता सेतु' बनाने की मांग - uninterrupted supply to Afghanistan

विश्व स्वास्थ्य सगंठन और यूनीसेफ ने अफगानिस्तान में दवाएं और अन्य सहायता निर्बाध तरीके से पहुंचाने के लिए तत्काल 'मानवीयता सेतु' बनाने की मांग की है.

Demand
Demand
author img

By

Published : Aug 23, 2021, 2:26 AM IST

बर्लिन : संयुक्त राष्ट्र की दोनों एजेंसियों ने जारी बयान में कहा कि वे अफगानिस्तान में रहकर वहां के लोगों की मदद करने को प्रतिबद्ध हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि काबुल में इस समय किसी भी वाणिज्यिक उड़ान को उतरने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

यूएन ने कहा कि हमें देश में आपूर्ति का रास्ता नहीं मिल रहा है जिसकी जरूरत यहां के लोगों को है. उन्होंने रेखांकित किया कि इसी तरह की समस्या का सामना मानवीय सहायता करने वाली अन्य एजेंसियों को भी करना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में विदेशियों और खतरे का सामना कर रहे अफगानों की निकासी पर ध्यान केंद्रित है. लेकिन अधिकतर आबादी को मानवीय सहायता की जरूरत है जिसे नजर अंदाज नहीं किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें-अफगानिस्तान के हालात पर UNDP ने जताई चिंता

रिपोर्ट्स की मानें तो मौजूदा हालात में अफगानिस्तान में करीब 6 लाख लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है. इनमें 80 फीसदी महिलाएं और बच्चे हैं. उन्हें शेल्टर होम, भोजना, सैनिटाइजेशन, दवाइयों की नितांत आवश्यकता है.

(पीटीआई-भाषा)

बर्लिन : संयुक्त राष्ट्र की दोनों एजेंसियों ने जारी बयान में कहा कि वे अफगानिस्तान में रहकर वहां के लोगों की मदद करने को प्रतिबद्ध हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि काबुल में इस समय किसी भी वाणिज्यिक उड़ान को उतरने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

यूएन ने कहा कि हमें देश में आपूर्ति का रास्ता नहीं मिल रहा है जिसकी जरूरत यहां के लोगों को है. उन्होंने रेखांकित किया कि इसी तरह की समस्या का सामना मानवीय सहायता करने वाली अन्य एजेंसियों को भी करना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में विदेशियों और खतरे का सामना कर रहे अफगानों की निकासी पर ध्यान केंद्रित है. लेकिन अधिकतर आबादी को मानवीय सहायता की जरूरत है जिसे नजर अंदाज नहीं किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें-अफगानिस्तान के हालात पर UNDP ने जताई चिंता

रिपोर्ट्स की मानें तो मौजूदा हालात में अफगानिस्तान में करीब 6 लाख लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है. इनमें 80 फीसदी महिलाएं और बच्चे हैं. उन्हें शेल्टर होम, भोजना, सैनिटाइजेशन, दवाइयों की नितांत आवश्यकता है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.