ETV Bharat / bharat

पंजाबी गायिका अफसाना खान की शादी पर रोक के लिए याचिका दायर - Anu Sharma from Chhattisgarh

पंजाबी गायिका अफसाना खान (Punjabi singer Afsana Khan) और साजन शर्मा (Sajan Sharma) उर्फ बना का विवाह एक बार फिर सुर्खियों में है. छत्तीसगढ़ की रहने वाली अणु शर्मा (Anu Sharma from Chhattisgarh) ने मोहाली जिला अदालत में याचिका दायर करके विवाह पर रोक लाने की मांग की है.

photo of mohali
मोहाली की फोटो
author img

By

Published : Jan 11, 2022, 9:07 PM IST

मोहाली : पंजाबी गायिका कहानी खान और साजन शर्मा उर्फ बना के विवाह पर रोक लगाने की याचिका दायर करने वाली अणु शर्मा (Anu Sharma from Chhattisgarh) ने बताया कि 7 साल पहले उसका विवाह कहानी के मंगेतर साजन शर्मा के साथ हुआ था. बना ने उसको धोखा देकर तलाक दे दिया और अब अफसाना के साथ विवाह कर रहा है.

अणु का कहना है कि उनको पता लगा है कि साजन ने मोहाली जिला अदालत में तलाक के लिए अर्जी दी है. तलाक मामले में बना ने अणु का गलत पता दिया है. नतीजे के तौर पर उसे कोई सम्मन नहीं मिला और वह पेश नहीं हुई. मोहाली की अदालत ने बिना सुनवाई के उनका तलाक मंजूर कर लिया. अणु ने अब मोहाली कोर्ट में विवाह और तलाक के हुक्म पर रोक के लिए याचिका दायर की है.

यह भी पढ़ें- मेरे पिता अभी किसी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं : स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी

अदालत ने नोटिस जारी कर दिया है और मामले की सुनवाई 18 जनवरी को होगी. अणु के वकील हंसराज त्रेहन के अनुसार विवाह से पहले बना ओडिसा में स्टील कंपनी में ठेकेदार था और अक्सर रायपुर, छत्तीसगढ़ जाता था. अणु और बना मिले और उन्हों ने विवाह कर लिया. इसके बाद वह जीकरपुर आ गई और दोनों परिवारों की सहमति के साथ 6 दिसंबर 2014 को विवाह हुआ. अणु और बना जीरकपुर में रहने लगे. अणु ने बाद में दोष लगाया कि दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया गया. जिसके बाद वह अपने परिवार के पास रायपुर चली गई.

मोहाली : पंजाबी गायिका कहानी खान और साजन शर्मा उर्फ बना के विवाह पर रोक लगाने की याचिका दायर करने वाली अणु शर्मा (Anu Sharma from Chhattisgarh) ने बताया कि 7 साल पहले उसका विवाह कहानी के मंगेतर साजन शर्मा के साथ हुआ था. बना ने उसको धोखा देकर तलाक दे दिया और अब अफसाना के साथ विवाह कर रहा है.

अणु का कहना है कि उनको पता लगा है कि साजन ने मोहाली जिला अदालत में तलाक के लिए अर्जी दी है. तलाक मामले में बना ने अणु का गलत पता दिया है. नतीजे के तौर पर उसे कोई सम्मन नहीं मिला और वह पेश नहीं हुई. मोहाली की अदालत ने बिना सुनवाई के उनका तलाक मंजूर कर लिया. अणु ने अब मोहाली कोर्ट में विवाह और तलाक के हुक्म पर रोक के लिए याचिका दायर की है.

यह भी पढ़ें- मेरे पिता अभी किसी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं : स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी

अदालत ने नोटिस जारी कर दिया है और मामले की सुनवाई 18 जनवरी को होगी. अणु के वकील हंसराज त्रेहन के अनुसार विवाह से पहले बना ओडिसा में स्टील कंपनी में ठेकेदार था और अक्सर रायपुर, छत्तीसगढ़ जाता था. अणु और बना मिले और उन्हों ने विवाह कर लिया. इसके बाद वह जीकरपुर आ गई और दोनों परिवारों की सहमति के साथ 6 दिसंबर 2014 को विवाह हुआ. अणु और बना जीरकपुर में रहने लगे. अणु ने बाद में दोष लगाया कि दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया गया. जिसके बाद वह अपने परिवार के पास रायपुर चली गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.