बक्सर: बिहार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से राहुल गांधी के बिहार से लोकसभा चुनाव लड़ने की मांग तेज हो गई है. राहुल गांधी के बक्सर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की पटना से उठी मांग अब बक्सर में भी जोर पकड़ने लगी है. इस बाबत बात करते हुए बक्सर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि यह बक्सर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए सौभाग्य की बात होगी कि राहुल गांधी यहां से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. बक्सर की धरती बहुत ही आध्यात्मिक रही है, यह महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि और राम की शिक्षा स्थली रही है.
विपक्षी दलों की होगी जमानत जब्त: आगे उन्होंने कहा कि बक्सर बिहार और उत्तर प्रदेश का सीमावर्ती क्षेत्र है, अगर राहुल गांधी यहां से चुनाव लड़ते हैं तो यहां विपक्षी दलों की जमानत जब्त होंगे ही साथ में उत्तर प्रदेश के भी कई क्षेत्रों की जमानत भी विपक्षी पार्टियों से नहीं बचेगी. गौरतलब हो कि पिछले दिनों विपक्षी दलों के महा बैठक में शामिल होने राहुल गांधी पटना आए थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था, जिसके बाद से कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता काफी जोश में है.
"बक्सर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए सौभाग्य की बात होगी कि राहुल गांधी यहां से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. बक्सर की धरती बहुत ही आध्यात्मिक रही है, यह महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि और राम की शिक्षा स्थली रही है. अगर राहुल गांधी यहां से चुनाव लड़ते हैं तो यहां विपक्षी दलों की जमानत जब्त होगे ही साथ में उत्तर प्रदेश के भी कई क्षेत्रों की जमानत भी विपक्षी पार्टियों से नहीं बचेगी."-मनोज कुमार पांडेय, जिलाध्यक्ष बक्सर कांग्रेस
राहुल के लिए लगाए गए खास पोस्टर: इसी क्रम में बिहार कांग्रेस के नेताओं ने उनसे वायनाड की जगह बिहार की बक्सर सीट से चुनाव लड़ने की अपील की है. पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग है कि राहुल गांधी इस बार वायनाड से नहीं बल्कि बक्सर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ें. इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने पटना में जगह-जगह पोस्टर भी लगाए हैं. बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता सिद्धार्थ क्षत्रिय और अन्य नेताओं ने पटना में पोस्टर लगाया है. जिसपर लिखा हुआ है कि धन्यवाद बिहार.