नई दिल्ली: एक कोरियन महिला ब्लॉगर ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उसने जोधपुर घूमने के दौरान हुए सेक्सुअल असॉल्ट की घटना का जिक्र किया है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए इसे देश के लिए बेहद शर्मनाक घटना बताया है. साथ ही उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का कहना है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे कोरियन ब्लॉगर ने पोस्ट किया है. वीडियो में उसने बताया है कि कैसे उसके साथ जोधपुर के एक किले में सेक्सुअल असॉल्ट हुआ है. वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि कोरियन ब्लॉगर जोधपुर के एक टूरिस्ट स्पॉट पर है, और उसमें दिखता है कि एक आदमी उसके पीछे आता है और काफी देर तक पीछा करता है. वह शख्स गंदी गंदी बातें करता है. गंदे गंदे इशारे करता है, और यहां तक कि वह अपना प्राइवेट पार्ट तक लड़की को दिखाता है.
यह भी पढ़ेंः Delhi Liquor Scam: ED केस में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला 26 अप्रैल को
वह काफी देर तक अश्लील हरकतें करता है, जिससे लड़की डर जाती है और भागती है. और भागते भागते मदद की अपील करती है. स्वाति मालीवाल का कहना है कि लड़की ने ये वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट किया है. मालीवाल का कहना है एक तो यह बहुत गलत है और दूसरा पूरे देश के लिए शर्म की बात है. यह राजस्थान की घटना है. मैं राजस्थान के मुख्यमंत्री को पत्र लिख रही हूं.
साथ ही स्वाति मालीवाल का कहना है कि मैं चाहती हूं कि इस मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज हो और आरोपी को तुरंत अरेस्ट करने और उसे सख्त से सख्त सजा देने की जरूरत है. क्योंकि इस घटना से पूरे देश की बदनामी हो रही है.