नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021 - 22 स्नातक पाठ्यक्रम में 70 हज़ार सीट पर 60 हज़ार से अधिक छात्र एडमिशन ले चुके हैं. कुछ ही देर में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से स्पेशल कट ऑफ जारी की जाएगी. स्पेशल कट ऑफ में उन्हीं छात्रों को एडमिशन का अवसर मिलेगा जो किन्हीं कारणवश निर्धारित अंक होने के बावजूद एडमिशन नहीं ले पाए थे, लेकिन इस दौरान किसी भी छात्र को कॉलेज बदलने का मौका नहीं होगा.
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021 - 22 में एडमिशन के लिए एक लाख 70 हज़ार से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है. जिसमें 60,155 छात्रों ने एडमिशन सुनिश्चित कर लिया है. स्पेशल कट ऑफ में एडमिशन के लिए छात्रों के पास काफी कम अवसर है. स्पेशल कट ऑफ में उन्हीं छात्रों का एडमिशन मिलेगा जो किन्हीं कारणवश अब तक जारी की गई कट ऑफ में एडमिशन नहीं ले पाए थे. इसके अलावा स्पेशल कट ऑफ में छात्रों के पास कॉलेज बदलने का मौका नहीं रहेगा.
ये भी पढ़ें: DU: 58 हज़ार से ज्यादा छात्रों ने लिया एडमिशन, सोमवार को जारी होगी स्पेशल कट ऑफ
स्पेशल कट ऑफ के तहत छात्र 26 अक्टूबर सुबह 10 बजे से 27 अक्टूबर तक एडमिशन के लिए आवेदन कर सकेंगे. वहीं कॉलेजों को एडमिशन मंजूर करने का 28 अक्टूबर शाम 5 बजे तक मौका रहेगा. इसके अलावा स्पेशल कट ऑफ के तहत छात्र 29 अक्टूबर शाम 5 बजे तक फीस जमा कर सकते हैं. 30 अक्टूबर को एडमिशन के लिए चौथी कट ऑफ जारी की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप