ETV Bharat / bharat

दिल्ली से दोहा जा रहे विमान को कराची में आपात स्थिति में उतारा गया - विमान को कराची में आपात स्थिति में उतारा गया

पाकिस्तानी अधिकारी के अनुसार दिल्ली से दोहा जा रहे विमान को कराची में आपात स्थिति में उतारा गया. पाकिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) के प्रवक्ता सैफुर रहमान ने पुष्टि की कि कतर एयरवेज की उड़ान क्यूआर-579 (Qatar Airways flight QR-579) को कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतारा गया.

फोटो
फोटो
author img

By

Published : Mar 22, 2022, 6:49 AM IST

Updated : Mar 22, 2022, 6:58 AM IST

कराची/ नयी दिल्ली : दिल्ली से दोहा जा रहे कतर एयरवेज (qatar airways) के एक विमान को सोमवार तड़के तकनीकी खराबी के कारण पाकिस्तान के दक्षिणी शहर कराची में आपात स्थिति में उतारा गया (Delhi to Doha flight made emergency landing in Karachi). अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पाकिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) के प्रवक्ता सैफुर रहमान ने पुष्टि की कि कतर एयरवेज की उड़ान क्यूआर-579 को कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतारा गया.

कुछ ही घंटों में, सभी 283 यात्रियों को एयरलाइन द्वारा भेजे गए वैकल्पिक विमान से दोहा के लिए रवाना कर दिया गया. रहमान ने कहा कि कतर एयरवेज की दोहा जाने वाली उड़ान ने नई दिल्ली से देर रात 3.20 बजे (भारतीय समयानुसार) उड़ान भरी थी और सुबह लगभग साढ़े पांच बजे कराची में उसे आपात स्थिति में उतारा गया.रहमान ने कहा, विमान के कार्गो होल्ड में धुएं का पता चलने के बाद कैप्टन ने आपात स्थिति की घोषणा की.

उन्होंने कहा कि विमान के चालक दल के सदस्य और यात्री उतर गए और उन्हें जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन सेवाएं प्रदान की गईं और एक अन्य उड़ान से उन्हें रवाना किया गया. उन्होंने बताया कि पायलट ने आपातकालीन लैंडिंग करने का अनुरोध किया और नियंत्रण टावर और सीएए कर्मियों ने समस्या की प्रकृति को देखते हुए तुरंत जवाब दिया. इससे पहले, एयरलाइन ने एक बयान में बताया था कि विमान कराची में सुरक्षित उतर गया है और सभी यात्रियों को सीढ़ियों के जरिए उससे उतार दिया गया है.

कम्पनी ने कहा कि घटना की जांच जारी है और यात्रियों को दोहा तक पहुंचाने के लिए राहत उड़ान की व्यवस्था की जा रही है. विमान कम्पनी ने कहा, हमारे यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हम माफी मांगते हैं, आगे की यात्रा के लिए उनकी सहायता की जाएगी.’ ‘कतर एयरवेज’ ने कहा, 21 मार्च को दिल्ली से दोहा जा रही उड़ान संख्या क्यूआर579 के कार्गो होल्ड में से धुआं निकलने के संकेत के बाद आपात स्थिति की घोषणा की गई और उसे कराची में सुरक्षित उतार लिया गया. सीएए के प्रवक्ता ने बताया, जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सभी उड़ानों का संचालन अब सामान्य हैं। जिस विमान में तकनीकी समस्या आई थी, उसका अब हवाई अड्डे पर निरीक्षण किया जा रहा है.

पढ़ें : चीन में बोइंग 737 विमान क्रैश, 133 लोग थे सवार, पीएम मोदी ने जताया शोक


इस उड़ान के एक यात्री, जिसकी पहचान रमेश रालिया के रूप में हुई, ने पहले कतर एयरवेज को ट्विटर पर बताया, ध्यान दें कि आपका कोई भी प्रतिनिधि सुबह 5:30 बजे (अब स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजे) तक यात्रियों से मिलने नहीं आया और कृपया बतायें कि विमान यहां क्यों उतरा है और अगली उड़ान कब आयेगी. विमान में सवार एक अन्य यात्री के रिश्तेदार डॉ.समीर गुप्ता ने ट्विटर पर कहा कि यात्रियों को कोई सूचना या भोजन या पानी नहीं दिया जा रहा है.

कराची/ नयी दिल्ली : दिल्ली से दोहा जा रहे कतर एयरवेज (qatar airways) के एक विमान को सोमवार तड़के तकनीकी खराबी के कारण पाकिस्तान के दक्षिणी शहर कराची में आपात स्थिति में उतारा गया (Delhi to Doha flight made emergency landing in Karachi). अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पाकिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) के प्रवक्ता सैफुर रहमान ने पुष्टि की कि कतर एयरवेज की उड़ान क्यूआर-579 को कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतारा गया.

कुछ ही घंटों में, सभी 283 यात्रियों को एयरलाइन द्वारा भेजे गए वैकल्पिक विमान से दोहा के लिए रवाना कर दिया गया. रहमान ने कहा कि कतर एयरवेज की दोहा जाने वाली उड़ान ने नई दिल्ली से देर रात 3.20 बजे (भारतीय समयानुसार) उड़ान भरी थी और सुबह लगभग साढ़े पांच बजे कराची में उसे आपात स्थिति में उतारा गया.रहमान ने कहा, विमान के कार्गो होल्ड में धुएं का पता चलने के बाद कैप्टन ने आपात स्थिति की घोषणा की.

उन्होंने कहा कि विमान के चालक दल के सदस्य और यात्री उतर गए और उन्हें जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन सेवाएं प्रदान की गईं और एक अन्य उड़ान से उन्हें रवाना किया गया. उन्होंने बताया कि पायलट ने आपातकालीन लैंडिंग करने का अनुरोध किया और नियंत्रण टावर और सीएए कर्मियों ने समस्या की प्रकृति को देखते हुए तुरंत जवाब दिया. इससे पहले, एयरलाइन ने एक बयान में बताया था कि विमान कराची में सुरक्षित उतर गया है और सभी यात्रियों को सीढ़ियों के जरिए उससे उतार दिया गया है.

कम्पनी ने कहा कि घटना की जांच जारी है और यात्रियों को दोहा तक पहुंचाने के लिए राहत उड़ान की व्यवस्था की जा रही है. विमान कम्पनी ने कहा, हमारे यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हम माफी मांगते हैं, आगे की यात्रा के लिए उनकी सहायता की जाएगी.’ ‘कतर एयरवेज’ ने कहा, 21 मार्च को दिल्ली से दोहा जा रही उड़ान संख्या क्यूआर579 के कार्गो होल्ड में से धुआं निकलने के संकेत के बाद आपात स्थिति की घोषणा की गई और उसे कराची में सुरक्षित उतार लिया गया. सीएए के प्रवक्ता ने बताया, जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सभी उड़ानों का संचालन अब सामान्य हैं। जिस विमान में तकनीकी समस्या आई थी, उसका अब हवाई अड्डे पर निरीक्षण किया जा रहा है.

पढ़ें : चीन में बोइंग 737 विमान क्रैश, 133 लोग थे सवार, पीएम मोदी ने जताया शोक


इस उड़ान के एक यात्री, जिसकी पहचान रमेश रालिया के रूप में हुई, ने पहले कतर एयरवेज को ट्विटर पर बताया, ध्यान दें कि आपका कोई भी प्रतिनिधि सुबह 5:30 बजे (अब स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजे) तक यात्रियों से मिलने नहीं आया और कृपया बतायें कि विमान यहां क्यों उतरा है और अगली उड़ान कब आयेगी. विमान में सवार एक अन्य यात्री के रिश्तेदार डॉ.समीर गुप्ता ने ट्विटर पर कहा कि यात्रियों को कोई सूचना या भोजन या पानी नहीं दिया जा रहा है.

Last Updated : Mar 22, 2022, 6:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.