नई दिल्ली/ चंडीगढ़ : उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में सोमवार को भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहा. दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज (weather report ) किया गया, जो अप्रैल में पांच साल में सबसे अधिक है. वहीं हरियाणा और पंजाब में भी लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा और दोनों राज्यों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में क्षेत्र में गर्मी से कुछ राहत मिलने की संभावना है. मंगलवार को जहां दिल्ली में बादल छाए रहने का अनुमान है, वहीं बुधवार को एक पश्चिमी विक्षोभ से हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार राजधानी में इस साल अप्रैल में अब तक पांच दिन ऐसे दर्ज किए गए हैं जब लू चली है. यह संख्या 12 वर्षों में सबसे अधिक हैं. इससे पहले अप्रैल, 2017 में ऐसे चार दिन दर्ज किए थे.
सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से सात डिग्री अधिक है. राजधानी में 21 अप्रैल, 2017 को अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. महीने का अब तक का उच्चतम अधिकतम तापमान 29 अप्रैल, 1941 को 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. यह भी 72 साल में पहली बार हुआ (Heat breaks the record) है कि दिल्ली में अप्रैल के पहले पखवाड़े में इतना अधिक तापमान दर्ज किया गया है. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेशन शहर का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतर स्थानों पर तामपान 42 डिग्री से ज्यादा रहा. राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में पिछले एक सप्ताह से लू चल रही है. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है.
शहर के सफदरजंग एयरपोर्ट बेस स्टेशन पर तापमान दर्ज करने के साथ हीट वेव डेज गिने जाते हैं और आईएमडी 5 दिवसीय पेंटेड नॉर्मल के आधार पर - हीट वेव और गंभीर हीट वेव तय करता है. आईएमडी मौसम संबंधी चेतावनी के लिए चार तरह के अलर्ट जारी करता है. 'ग्रीन अलर्ट' में किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं होती. 'येलो अलर्ट' में सतर्क जबकि 'ऑरेंज अलर्ट' में तैयार रहने को कहा जाता है. 'रेड अलर्ट' जारी होने पर कार्रवाई करने की आवश्यकता होती है.
आर.के. जेनामनी, आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक
दिल्ली में लगातार छठे दिन भीषण गर्मी: दिल्ली में मंगलवार को लगातार छठे दिन भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है क्योंकि मौसम विभाग ने दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है. दिल्ली में सुबह गर्मी रही और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह सापेक्षिक आर्द्रता 25 प्रतिशत रही. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है और सोमवार को अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पांच साल में अप्रैल के महीने में सबसे अधिक है.
हरियाणा के फरीदाबाद स्थित बोपणी में सबसे अधिक 45.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. राज्य के गुरुग्राम और हिसार में भी लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा और अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम केन्द्र के अनुसार हरियाणा के नारनौल, भिवानी, रोहतक, अंबाला और सिरसा में भी अधिकतम तापमान क्रमश: 43.5 डिग्री, 42.5 डिग्री, 43.2 डिग्री, 41.2 डिग्री और 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब में बठिंडा सबसे गर्म स्थान रहा जहां पर अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य के अमृतसर, लुधियाना, पटियाला और जालंधर में भी अधिकतम तापमान क्रमश: 41.2 डिग्री,41.5 डिग्री, 42.6 डिग्री और 41.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में सोमवार को अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री रहा.
पढ़ें: दिल्ली में आज रहेगी भीषण गर्मी, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी
जम्मू में सोमवार को मौसम का सबसे गर्म दिन: जम्मू में सोमवार को मौसम का सबसे गर्म दिन रहा जब तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 7.5 डिग्री अधिक था. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि जम्मू शहर में भी सबसे गर्म रात दर्ज की गई जब तापमान 22.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के दौरान औसत से 3.7 डिग्री अधिक था. वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों के आधार शिविर कटरा में अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 21.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर में अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि शहर में दिन का तापमान औसत से 8.8 डिग्री अधिक रहा, जबकि रात का तापमान भी सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक रहा.
हीट वेव पूर्वानुमान और चेतावनियां: 12 से 15 अप्रैल के दौरान राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और झारखंड के कुछ क्षेत्रों में भीषण लू (हीट वेव) की आशंका है. हालांकि मंगलवार से शुक्रवार के बीच (12 से 15 अप्रैल) को पंजाब और हरियाणा-दिल्ली में वर्षा की संभावना भी है. आज हरियाणा-दिल्ली और पंजाब के कुछ हिस्सों में गंभीर लू की स्थिति और गर्मी की संभावना. अगले 5 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हीट वेव की आशंका है. मंगलवार और बुधवार को हरियाणा और पंजाब के दक्षिणी हिस्सों में 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने का अनुमान है.
वर्षा पूर्वानुमान और चेतावनी: मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ से बुधवार को राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. अगले 5 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम-मेघालय में वहीं 13 अप्रैल को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज और बिजली के साथ व्यापक रूप से व्यापक वर्षा होने की संभावना है. 13-15 तारीख को असम और मेघालय में और 14 और 15 तारीख को अरुणाचल प्रदेश में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. तमिलनाडु-पुदुचेरी-कराइकल, लक्षद्वीप क्षेत्र, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय और आंतरिक कर्नाटक के कुछ इलाकों में अगले पांच दिनों के दौरान छिटपुट वर्षा की संभावना है. आज तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में और अगले 5 दिनों के दौरान केरल के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा की संभावना है.
पढ़ें: बेरहम गर्मी की लहर से फिलहाल राहत नहीं
(इनपुट एजेंसी)