हैदराबाद : दिल्ली में बुधवार को भारी बारिश हुई. सितंबर के पहले ही दिन शहर में हुई बारिश ने 19 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 19 सालों पहली बार एक दिन में इतनी ज्यादा बारिश दर्ज की गई. दिल्ली में हुई बारिश से कई जगहों पर पेड़ गिर गए और दीवारें भी गिर गई. मौसम केंद्रों ने 27 घंटों में दिल्ली में 19 से 20 सेंंमी वर्षा दर्ज की. मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने बताया कि दिल्ली में 24 घंटे में हुई बारिश पांचवीं बार सबसे ज्यादा हुई बारिशों में से एक है. दिल्ली के सफदरजंग और लोधी रोड इलाके में लगभग 11.2 सेंटीमीटर बारिश दर्ज किया गया है. साथ ही बुधवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
इससे पहले 2010 में राजधानी में 20 सितंबर को 110 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. दिल्ली में मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर ढाई बजे तक महज छह घंटों में 84 मिमी बारिश हुई, जिससे सड़कों पर जलभराव हो गया और आईटीओ, आईपी एस्टेट पुल के पास रिंग रोड, धौला कुआं और रोहतक रोड पर भारी यातायात जाम लग गया.
-
There has been heavy rainfall in Delhi. It started y'day & we already have 2-3 spells. It was around 11.2 cm rain, particularly in Safdarjung & Lodhi road area. In 19 years, it is the highest rain in September: IMD Senior Scientist RK Jenamani pic.twitter.com/Fa7ziSRW8k
— ANI (@ANI) September 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">There has been heavy rainfall in Delhi. It started y'day & we already have 2-3 spells. It was around 11.2 cm rain, particularly in Safdarjung & Lodhi road area. In 19 years, it is the highest rain in September: IMD Senior Scientist RK Jenamani pic.twitter.com/Fa7ziSRW8k
— ANI (@ANI) September 1, 2021There has been heavy rainfall in Delhi. It started y'day & we already have 2-3 spells. It was around 11.2 cm rain, particularly in Safdarjung & Lodhi road area. In 19 years, it is the highest rain in September: IMD Senior Scientist RK Jenamani pic.twitter.com/Fa7ziSRW8k
— ANI (@ANI) September 1, 2021
आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने बुधवार को बताया कि सितम्बर में मध्य भारत के कई हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. मानसून की कमी अब नौ प्रतिशत रह गई है और सितम्बर के दौरान अच्छी वर्षा होने से इसमें और कमी आ सकती है. उन्होंने कहा कि अगस्त से पहले, जून में भी सात प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई थी.
आईएमडी के अधिकारियों ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला में बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक, बीते 24 घंटों में 112.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो 12 वर्षों में एक दिन में सर्वाधिक बारिश है. लोधी रोड, रिज, पालम तथा आयानगर वेधशालाओं ने सुबह साढ़े आठ बजे तक, बीते 24 घंटों में क्रमश: 120.2 मिमी, 81.6 मिमी, 71.1 मिमी और 68.2 मिमी बारिश दर्ज की.
पढ़ेंः पानी-पानी हुई देश की राजधानी, जानें एनसीआर, यूपी समेत देश के अन्य हिस्साें का हाल, देखें वीडियाे