नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में थोड़ी कमी देखी गई है. सोमवार की सुबह दिल्ली का AQI 352 दर्ज किया गया है. लेकिन लगातार प्रदूषण की मार झेल रहे लोगों को अभी भी राहत नहीं है. आज का स्तर पिछले दिनों के स्तर से बेशक कम है, लेकिन बहुत अभी भी खराब श्रेणी में है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में है. वहीं, कई इलाकों में बहुत खराब श्रेणी में है. दिल्ली के ओवरऑल प्रदूषण स्तर की बात करें, तो दिल्ली का औसतन एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index- AQI) आज 352 दर्ज किया गया है. AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में है, इसके बावजूद बीते सप्ताह की तुलना में मामूली सुधार हुआ है. वहीं, NCR की बात करें तो गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया है, जबकि नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में प्रदूषण स्तर 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया है.
पढ़ें : पराली पर किसानों को बदनाम करना छोड़ अब प्रदूषण पर काम करें सरकारें : अतुल अंजान
आईए जानें, दिल्ली-NCR में आज का प्रदूषण का स्तर
एयर क्वॉलिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वॉलिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है. विशेषज्ञों के मुताबिक, हवा में मौजूद बारीक कण (10 से कम पीएम के मैटर), ओजोन, सल्फर डायऑक्साइड, नाइट्रिक डायऑक्साइड, कार्बन मोनो और डायआक्साइड सभी सांस की नली में सूजन, एलर्जी और फेफड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं.