ETV Bharat / bharat

आठ माह के मासूम को 13 साल के नाबालिग ने पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला - पानी की टंकी में मिला आठ माह के बच्चे का शव

दिल्ली में आठ माह के बच्चे की पानी की टंकी में डूबोकर (murder by drowning in water tank) मारने के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है. आरोपी का बच्चे की मां से किसी बात की नाराजगी थी. इसी का बदला लेने के लिए आरोपी ने बच्चे को पानी की टंकी में डूबाकर मार दिया.

delhi-police-took-custody-minor-in-eight-month-old-child-killed-case
delhi-police-took-custody-minor-in-eight-month-old-child-killed-case
author img

By

Published : May 5, 2022, 10:53 PM IST

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली (East Delhi) के न्यू अशोक नगर इलाके में आठ माह के बच्चे की पानी की टंकी में डुबोकर हत्या (murder by drowning in water tank) के मामले में पुलिस ने 13 साल के नाबालिग लड़के को हिरासत (minor boy in custody) में लिया है. नाबालिग ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसकी किसी बात को लेकर बच्चे की मां से नाराजगी थी. इसी का बदला लेने के लिए उसने बच्चे को उठाकर छत पर ले गया और पानी की टंकी में डालकर फरार हो गया.

पिंटू कुमार अपनी पत्नी पूनम और तीन मासूम बच्चे के साथ न्यू अशोक नगर थाना क्षेत्र के दल्लूपुरा में किराए के कमरे में रह रहें है. पिंटू मैकेनिक का काम करता है. मंगलवार दोपहर पूनम दूसरा कमरा किराए पर लेने के लिए आसपास में ही कमरा ढूंढने गई थी. उसका पति पिंटू काम पर गया था. जबकि वह अपने तीन बच्चे जो 4 साल की बेटी, 2 साल और 8 माह के बेटे को घर में ही छोड़ गई थी.

आरोपी की बच्चे की मां से किसी बात की नाराजगी थी.

वापस लौटी तो आठ माह का बेटा गायब था. उसने आस-पास सभी जगह ढूंढा, लेकिन बेटा नहीं मिला. जब छत पर पानी की टंकी को झांक कर देखा तो उसमें बच्चे का शव उतरा रहा था. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें : ब्रह्मपुरी में एक शख्स की चाकू मारकर हत्या

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली (East Delhi) के न्यू अशोक नगर इलाके में आठ माह के बच्चे की पानी की टंकी में डुबोकर हत्या (murder by drowning in water tank) के मामले में पुलिस ने 13 साल के नाबालिग लड़के को हिरासत (minor boy in custody) में लिया है. नाबालिग ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसकी किसी बात को लेकर बच्चे की मां से नाराजगी थी. इसी का बदला लेने के लिए उसने बच्चे को उठाकर छत पर ले गया और पानी की टंकी में डालकर फरार हो गया.

पिंटू कुमार अपनी पत्नी पूनम और तीन मासूम बच्चे के साथ न्यू अशोक नगर थाना क्षेत्र के दल्लूपुरा में किराए के कमरे में रह रहें है. पिंटू मैकेनिक का काम करता है. मंगलवार दोपहर पूनम दूसरा कमरा किराए पर लेने के लिए आसपास में ही कमरा ढूंढने गई थी. उसका पति पिंटू काम पर गया था. जबकि वह अपने तीन बच्चे जो 4 साल की बेटी, 2 साल और 8 माह के बेटे को घर में ही छोड़ गई थी.

आरोपी की बच्चे की मां से किसी बात की नाराजगी थी.

वापस लौटी तो आठ माह का बेटा गायब था. उसने आस-पास सभी जगह ढूंढा, लेकिन बेटा नहीं मिला. जब छत पर पानी की टंकी को झांक कर देखा तो उसमें बच्चे का शव उतरा रहा था. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें : ब्रह्मपुरी में एक शख्स की चाकू मारकर हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.