नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के अधिकारियों ने दिल्ली के सैदुलाजाब स्थित 'न्यूजक्लिक' ऑफिस को सील कर दिया. इससे पहले मंगलवार सुबह दिल्ली पुलिस की टीम ने पूरे कार्यालय परिसर की तलाशी ली और ऑफिस से आधा दर्जन लैपटॉप, कैमरे, पेन ड्राइव और मोबाइल जब्त किया है.
पुलिस ने न्यूजक्लिक से जुड़े लोगों और उनके घर पर भी छापा मारा. दिल्ली एनसीआर के करीब 50 जगहों पर छापा मारा गया. इसमें 500 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. आरोप है कि कंपनी ने विदेशी फंडिंग के माध्यम से अवैध रूप से पैसे जुटाए हैं. देर शाम दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि कार्यवाही अभी भी जारी है. अब तक न्यूजक्लिक के को-फाउंडर प्रबीर पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया जा चुका है. न्यूजक्लिक के कैंपस में 37 पुरुष संदिग्धों से पूछताछ की गई है. 9 महिला संदिग्धों से उनके रहने के स्थानों पर पूछताछ की गई है और डिजिटल उपकरणों, दस्तावेजों आदि को जांच के लिए जब्त किया गया है.
8 घंटे की पूछताछ के बाद पत्रकारों को छोड़ाः स्पेशल सेल ने छापेमारी के दौरान कुछ पत्रकारों को पूछताछ के लिए लोधी रोड स्थित स्पेशल सेल कार्यलाय लेकर गई. यहां करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद 3 सीनियर जर्नलिस्ट को शाम 5 बजे छोड़ दिया गया. बता दें, इससे पहले ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने न्यूजक्लिक के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
-
#WATCH दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के अधिकारियों ने दिल्ली में 'न्यूज़क्लिक' के कार्यालय को सील किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
दिल्ली पुलिस यूएपीए और अन्य धाराओं के तहत न्यूज़क्लिक से जुड़े विभिन्न परिसरों पर छापेमारी कर रही है। pic.twitter.com/Glspczq1Sa
">#WATCH दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के अधिकारियों ने दिल्ली में 'न्यूज़क्लिक' के कार्यालय को सील किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 3, 2023
दिल्ली पुलिस यूएपीए और अन्य धाराओं के तहत न्यूज़क्लिक से जुड़े विभिन्न परिसरों पर छापेमारी कर रही है। pic.twitter.com/Glspczq1Sa#WATCH दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के अधिकारियों ने दिल्ली में 'न्यूज़क्लिक' के कार्यालय को सील किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 3, 2023
दिल्ली पुलिस यूएपीए और अन्य धाराओं के तहत न्यूज़क्लिक से जुड़े विभिन्न परिसरों पर छापेमारी कर रही है। pic.twitter.com/Glspczq1Sa
ED पर कर चुकी है मामला दर्जः ईडी ने यह आरोप लगाया था कि विदेशी फंडिंग प्राप्त कर इसका इस्तेमाल देश विरोधी गतिविधियों में किया गया है. वहीं, विदेशी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा भी किया जा चुका है कि न्यूजक्लिक, चीनी प्रचार-प्रसार के लिए एक वैश्विक नेटवर्क का हिस्सा था, जिसपर भाजपा ने संसद में कांग्रेस व राहुल गांधि पर निशाना साधा था.
एडिटर्स गिल्ड ने जताई चिंताः दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने एक बयान जारी किया है. इसमें कहा कि वरिष्ठ पत्रकारों के आवासों पर छापेमारी चिंतित करती है. उनके लैपटॉप, मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं. कथित तौर पर 'पूछताछ' करने के लिए वरिष्ठ पत्रकारों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि छापे बड़े पैमाने पर हुए हैं. कथित तौर पर छापे कठोर यूएपीए के तहत दर्ज एक एफआईआर और न्यूजक्लिक.इन वेबसाइट से जुड़े पत्रकारों सहित पत्रकारों के खिलाफ आपराधिक साजिश और सांप्रदायिक सद्भाव में व्यवधान से संबंधित कानूनों के संबंध में किए जा रहे हैं. ये छापे मीडिया को दबाने का एक और प्रयास है.
-
#WATCH दिल्ली: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के अधिकारी न्यूज़क्लिक के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ के साथ न्यूज़क्लिक कार्यालय से निकले। pic.twitter.com/mi6d0giUns
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH दिल्ली: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के अधिकारी न्यूज़क्लिक के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ के साथ न्यूज़क्लिक कार्यालय से निकले। pic.twitter.com/mi6d0giUns
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 3, 2023#WATCH दिल्ली: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के अधिकारी न्यूज़क्लिक के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ के साथ न्यूज़क्लिक कार्यालय से निकले। pic.twitter.com/mi6d0giUns
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 3, 2023
बयान में आगे लिखा गया है कि हम मानते हैं कि यदि वास्तविक अपराध शामिल हैं तो कानून को अपना काम करना चाहिए. उचित प्रक्रिया का पालन करना होगा. विशिष्ट अपराधों की जांच से सामान्य माहौल नहीं बनना चाहिए. कठोर कानूनों के तहत डराने-धमकाने, या अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और असहमति और आलोचनात्मक आवाज़ों को उठाने पर रोक लगाने के लिए इसका इस्तेमाल नहीं होना चाहिए.
यह है मामला: डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म न्यूजक्लिक पर विदेशी फंडिंग लेने का आरोप है. ईडी ने बताया था कि न्यूजक्लिक को विदेश से करीब 38 करोड़ रुपये की फंडिंग मिली, जिसे कुछ पत्रकारों को बांटा गया. इसे लेकर एक मामला दिल्ली हाईकोर्ट में भी चल रहा है. इस छापेमारी की महबूबा मुफ्ती व सीताराम येचुरी सहित कई नेताओं ने निंदा भी की है.