नई दिल्लीः दिल्ली स्थित आईटीओ में सोमवार को पुलिस एवं डॉक्टरों के बीच हुई झड़प को लेकर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. इसमें डॉक्टरों के खिलाफ न केवल दंगा भड़काने का मामला दर्ज किया गया है, बल्कि सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धारा भी जोड़ी गई है. मध्य जिला के आईपी स्टेट पुलिस थाने में यह एफआईआर दर्ज की गई है.
जानकारी के अनुसार, आईटीओ पर सोमवार को बड़ी संख्या में डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया था, जहां पर पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गई थी. डॉक्टरों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें पीटा, जिसकी वजह से उनके कई साथी घायल हुए हैं.
वहीं, पुलिस का आरोप है कि डॉक्टरों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की, जिसमें उनके आधा दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. दोनों ही पक्षों से घायल हुए लोगों को सोमवार को अस्पताल में उपचार दिया गया था. इसके बाद देर रात पुलिस ने डॉक्टरों के खिलाफ आईपीसी स्टेट थाने में एफआईआर दर्ज कर ली है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे रेजिडेंट डॉक्टरों की पुलिस से झड़प, कई हिरासत में
दिल्ली पुलिस द्वारा यह एफआईआर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के बयान पर दर्ज की गई है. इसमें बताया गया है कि किस तरीके से डॉक्टरों ने वहां पर ना केवल दंगे जैसे हालात बना दिए, बल्कि पुलिसकर्मियों को उनका काम करने से रोका और सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया. पुलिस सूत्रों का कहना है कि फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. पुलिस पूरे मामले को लेकर छानबीन कर रही है.