नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सुल्ली डील्स (Sulli deals) ऐप मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. यह एफआईआर (FIR) नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (National Cybercrime Reporting Portal) पर मिली शिकायतों के आधार पर मोबाइल एप्लीकेशन के खिलाफ दर्ज की गई है. दिल्ली पुलिस ने GitHub को इस मामले से जुड़े जरुरी दस्तावेज साझा करने के लिए नोटिस भी भेजा है.
- क्या है पूरा मामला
दरअसल, 'GITHUB' प्लेटफार्म पर होस्ट किए गए इस ऐप पर सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें बिना उनके इजाजत अपलोड की गई थी. जिसके बाद दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) ने सुल्ली डील्स ऐप मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस (Delhi Police)को नोटिस जारी किया था.
- दिल्ली महिला आयोग ने लिया एक्शन
सुल्ली डील्स ऐप (Sulli Deals App) पर अपलोड की गई मुस्लिम महिलाओं (Muslim Women) की तस्वीरों को लेकर दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस से चार प्रमुख जानकारियां मांगी थी. जिसमें एफआईआर की कॉपी साथ ही आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी को लेकर उठाए गए कदमों को लेकर जानकारी मांगी गई थी. साथ ही एक्शन टेकन रिपोर्ट (Action Taken Report) भी देने के लिए कहा गया था.
DCW का कहना था कि यह एक साइबर क्राइम है, जिस को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस से 12 जुलाई तक इस मामले में तमाम जानकारियां उपलब्ध कराए जाने को कहा था.