ETV Bharat / bharat

दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेता श्रीनिवास के बाल खींचे

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. प्रदर्शन के दौरान पुलिस कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी (Srinivas BV) के साथ सख्ती से निपटती नजर आई. पुलिस के कुछ जवान उनके बाल खींचते दिखे. इस पर दिल्ली पुलिस की ओर से सफाई दी गई है.

Delhi Police personnel manhandling Srinivas BV during protest.
श्रीनिवास के बाल खींचे
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 5:50 PM IST

Updated : Jul 26, 2022, 6:03 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस के जवान भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के बाल खींचते और पार्टी के विरोध के दौरान उनके साथ मारपीट करते दिखे. इस पर दिल्ली पुलिस का भी बयान सामने आया है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि 'हम भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के बाल खींचते और पार्टी के विरोध के दौरान उनके साथ मारपीट करते दिखे कर्मचारियों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. पहचान के बाद कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जाएगी.'

  • We are trying to identify the staff. Disciplinary action would be initiated against the staff after identification: Delhi Police https://t.co/aGSy8NnNGq

    — ANI (@ANI) July 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समाचार पत्र 'नेशनल हेराल्ड' से जुड़े कथित धनशोधन मामले में मंगलवार को दूसरे दौर की पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुईं. सोनिया गांधी की ईडी के सामने पेशी को लेकर कांग्रेस देश भर में विरोध जता रही है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ किए जाने के खिलाफ युवा कांग्रेस के सदस्यों ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के जनपथ इलाके में धरना दिया.

सदस्य तख्तियां लिए हुए थे, जिन पर लिखा था, 'डरेंगे नहीं, झुकेंगे नहीं. याद रखें सच कभी नहीं मरता'. वह प्रदर्शन के दौरान सड़क पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. पुलिस भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के साथ सख्ती से निपटती दिखाई दी. उनके बाल खींचे गए. उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश की गई. इस दौरान उनकी जवानों से तीखी झड़प हुई.

यूथ कांग्रेस के सदस्यों ने कहा, 'हम अपनी पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी जी के खिलाफ भाजपा की प्रतिशोधी राजनीति का विरोध कर रहे हैं. भाजपा सच्चाई और कांग्रेस पार्टी से डरती है.' इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं और सांसदों को दो अलग-अलग स्थानों- संसद के पास और 24, अकबर रोड पर कांग्रेस पार्टी मुख्यालय के बाहर से हिरासत में लिया.

पढ़ें- नेशनल हेराल्ड मामला: ईडी कार्यालय में सोनिया गांधी से पूछताछ का दूसरा दौर जारी

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस के जवान भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के बाल खींचते और पार्टी के विरोध के दौरान उनके साथ मारपीट करते दिखे. इस पर दिल्ली पुलिस का भी बयान सामने आया है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि 'हम भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के बाल खींचते और पार्टी के विरोध के दौरान उनके साथ मारपीट करते दिखे कर्मचारियों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. पहचान के बाद कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जाएगी.'

  • We are trying to identify the staff. Disciplinary action would be initiated against the staff after identification: Delhi Police https://t.co/aGSy8NnNGq

    — ANI (@ANI) July 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समाचार पत्र 'नेशनल हेराल्ड' से जुड़े कथित धनशोधन मामले में मंगलवार को दूसरे दौर की पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुईं. सोनिया गांधी की ईडी के सामने पेशी को लेकर कांग्रेस देश भर में विरोध जता रही है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ किए जाने के खिलाफ युवा कांग्रेस के सदस्यों ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के जनपथ इलाके में धरना दिया.

सदस्य तख्तियां लिए हुए थे, जिन पर लिखा था, 'डरेंगे नहीं, झुकेंगे नहीं. याद रखें सच कभी नहीं मरता'. वह प्रदर्शन के दौरान सड़क पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. पुलिस भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के साथ सख्ती से निपटती दिखाई दी. उनके बाल खींचे गए. उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश की गई. इस दौरान उनकी जवानों से तीखी झड़प हुई.

यूथ कांग्रेस के सदस्यों ने कहा, 'हम अपनी पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी जी के खिलाफ भाजपा की प्रतिशोधी राजनीति का विरोध कर रहे हैं. भाजपा सच्चाई और कांग्रेस पार्टी से डरती है.' इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं और सांसदों को दो अलग-अलग स्थानों- संसद के पास और 24, अकबर रोड पर कांग्रेस पार्टी मुख्यालय के बाहर से हिरासत में लिया.

पढ़ें- नेशनल हेराल्ड मामला: ईडी कार्यालय में सोनिया गांधी से पूछताछ का दूसरा दौर जारी

Last Updated : Jul 26, 2022, 6:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.