ETV Bharat / bharat

Rahul Gandhi ED inquiry: पुलिस हिरासत में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला

दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस के प्रवक्ता और बड़े नेता रणदीप सुरजेवाला को हिरासत में लिया है. कांग्रेस के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता राहुल गांधी से ईडी द्वारा पूछताछ के मामले को लेकर विरोध कर रही है. इस विरोध के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं.

रणदीप सुरजेवाला हिरासत में
रणदीप सुरजेवाला हिरासत में
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 12:57 PM IST

Updated : Jun 14, 2022, 1:21 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता और प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को हिरासत में लिया है. दरअसल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से ईडी द्वारा की जा रही पूछताछ मामले में केंद्र सरकार से कांग्रेस पार्टी का तकरार बरकरार है. इसके मद्देनजर कांग्रेस के कई बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय का रुख किया, इसी बीच दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. साथ ही कई कांग्रेसी नेताओं को पुलिस उठाकर मंदिर मार्ग थाने ले गई.

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि उनके साथ जबरदस्ती की जा रही है. उन्हें जबरन उठा कर लाया गया है. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि इन सबके पीछे गृह मंत्री अमित शाह हैं. कांग्रेस नेताओं ने बताया कि वे कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर, वहां से विरोध रैली निकालकर ईडी मुख्यालय तक जाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबे को नाकाम कर दिया था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस दौरान 459 लोगों को हिरासत में लिया था, जिसमें कई कांग्रेसी सांसद विधायक भी शामिल थे.

रणदीप सुरजेवाला हिरासत में

वहीं इसे लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कहा कि ये समझ से परे है कि यहां की पुलिस प्रशासन को सरकार की ओर से कितना बड़ा दबाव झेलना पड़ रहा है. कानून अपना काम करे, धारा 144 लगा है तो आप हिरासत में ले लीजिए, लेकिन आप पार्टी कार्यालय में आने से नहीं रोक सकते हैं, लोकतंत्र की हत्या हो रही है.

गौरतलब है कि आज भी ई़डी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से पूछताछ कर सकती है, जिसे लेकर कांग्रेस के बड़े नेता और कार्यकर्ता लगातार विरोध कर रहे हैं. वहीं इस विरोध के मद्देनजर पुलिस द्वारा दिल्ली के कई जगहों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया, रास्ते को ब्लॉक किया गया और 24 अकबर रोड के आस-पास पूरा 144 धारा लगाई गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता और प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को हिरासत में लिया है. दरअसल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से ईडी द्वारा की जा रही पूछताछ मामले में केंद्र सरकार से कांग्रेस पार्टी का तकरार बरकरार है. इसके मद्देनजर कांग्रेस के कई बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय का रुख किया, इसी बीच दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. साथ ही कई कांग्रेसी नेताओं को पुलिस उठाकर मंदिर मार्ग थाने ले गई.

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि उनके साथ जबरदस्ती की जा रही है. उन्हें जबरन उठा कर लाया गया है. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि इन सबके पीछे गृह मंत्री अमित शाह हैं. कांग्रेस नेताओं ने बताया कि वे कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर, वहां से विरोध रैली निकालकर ईडी मुख्यालय तक जाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबे को नाकाम कर दिया था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस दौरान 459 लोगों को हिरासत में लिया था, जिसमें कई कांग्रेसी सांसद विधायक भी शामिल थे.

रणदीप सुरजेवाला हिरासत में

वहीं इसे लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कहा कि ये समझ से परे है कि यहां की पुलिस प्रशासन को सरकार की ओर से कितना बड़ा दबाव झेलना पड़ रहा है. कानून अपना काम करे, धारा 144 लगा है तो आप हिरासत में ले लीजिए, लेकिन आप पार्टी कार्यालय में आने से नहीं रोक सकते हैं, लोकतंत्र की हत्या हो रही है.

गौरतलब है कि आज भी ई़डी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से पूछताछ कर सकती है, जिसे लेकर कांग्रेस के बड़े नेता और कार्यकर्ता लगातार विरोध कर रहे हैं. वहीं इस विरोध के मद्देनजर पुलिस द्वारा दिल्ली के कई जगहों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया, रास्ते को ब्लॉक किया गया और 24 अकबर रोड के आस-पास पूरा 144 धारा लगाई गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Jun 14, 2022, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.