ETV Bharat / bharat

दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 90 से ज्यादा गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाने वाले दो फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश कर 90 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ये कॉल सेंटर कीर्ति नगर और मंगोलपुरी में चल रहे थे.

author img

By

Published : Jul 7, 2021, 9:39 PM IST

फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश
फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाने वाले दो फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश कर 90 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ये कॉल सेंटर कीर्ति नगर और मंगोलपुरी में चल रहे थे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि कीर्ति नगर इलाके में एक अवैध कॉल सेंटर चल रहा है. यह द ग्लोबल एयरफेयर्स नाम की यात्रा एजेंसी के नाम पर सामाजिक सुरक्षा संख्या (एमएसएन) को रद्द होने से बचाने के बहाने अमेरिकी नागरिकों से व्यापक साइबर धोखाधड़ी में शामिल था.

मंगलवार को करीब आठ बजकर 30 मिनट पर पुलिस की एक टीम ने परिसरों में छापेमारी की और पाया कि करीब 20-25 लोग पीड़ितों से बातचीत करने में लगे थे. पुलिस उपायुक्त (अपराध) मनोज सी ने बताया कि वे सामाजिक सुरक्षा प्रशासन विभाग, अमेरिका की ओर से बात करने का दिखावा कर रहे थे. वे अवैध तकनीक का इस्तेमाल करते हुए उनसे (अमेरिकी लोगों से) एसएसएन संख्या को रद्द होने से बचाने के बहाने धोखाधड़ी कर रहे थे.

फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश

इसे भी पढ़े-Modi Cabinet Expansion : 43 मंत्रियों ने ली शपथ, पीएम बोले- समृद्ध भारत के लिए करेंगे काम

उन्होंने बताया कि तीन महिला समेत कुल 30 लोग इस गिरोह में शामिल थे और ये उच्च तकनीक सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल कर ऐसे नंबर से कॉल कर रहे थे जो कि पूरी तरह से अमेरिका का लगता था. पुलिस ने बताया कि बुराड़ी के रहने वाले अमित त्यागी (25) नाम के व्यक्ति ने ख़ुद को कॉल सेंटर का मालिक बताया है. इसके बाद अमित ने स्वीकार किया कि वह इसी तरह का एक और कॉल सेंटर मंगोलपुरी में चलाता है. पुलिस ने इसके बाद वहां छापेमारी की और 67 लोगों को वहां पाया. पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान 82 डेस्कटॉप, पांच लैपटॉप, 84 मोबाइल फोन और 48 आईडीकार्ड ज़ब्त किए है और आगे की जांच जारी है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाने वाले दो फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश कर 90 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ये कॉल सेंटर कीर्ति नगर और मंगोलपुरी में चल रहे थे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि कीर्ति नगर इलाके में एक अवैध कॉल सेंटर चल रहा है. यह द ग्लोबल एयरफेयर्स नाम की यात्रा एजेंसी के नाम पर सामाजिक सुरक्षा संख्या (एमएसएन) को रद्द होने से बचाने के बहाने अमेरिकी नागरिकों से व्यापक साइबर धोखाधड़ी में शामिल था.

मंगलवार को करीब आठ बजकर 30 मिनट पर पुलिस की एक टीम ने परिसरों में छापेमारी की और पाया कि करीब 20-25 लोग पीड़ितों से बातचीत करने में लगे थे. पुलिस उपायुक्त (अपराध) मनोज सी ने बताया कि वे सामाजिक सुरक्षा प्रशासन विभाग, अमेरिका की ओर से बात करने का दिखावा कर रहे थे. वे अवैध तकनीक का इस्तेमाल करते हुए उनसे (अमेरिकी लोगों से) एसएसएन संख्या को रद्द होने से बचाने के बहाने धोखाधड़ी कर रहे थे.

फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश

इसे भी पढ़े-Modi Cabinet Expansion : 43 मंत्रियों ने ली शपथ, पीएम बोले- समृद्ध भारत के लिए करेंगे काम

उन्होंने बताया कि तीन महिला समेत कुल 30 लोग इस गिरोह में शामिल थे और ये उच्च तकनीक सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल कर ऐसे नंबर से कॉल कर रहे थे जो कि पूरी तरह से अमेरिका का लगता था. पुलिस ने बताया कि बुराड़ी के रहने वाले अमित त्यागी (25) नाम के व्यक्ति ने ख़ुद को कॉल सेंटर का मालिक बताया है. इसके बाद अमित ने स्वीकार किया कि वह इसी तरह का एक और कॉल सेंटर मंगोलपुरी में चलाता है. पुलिस ने इसके बाद वहां छापेमारी की और 67 लोगों को वहां पाया. पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान 82 डेस्कटॉप, पांच लैपटॉप, 84 मोबाइल फोन और 48 आईडीकार्ड ज़ब्त किए है और आगे की जांच जारी है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.