नई दिल्ली : सफदरजंग इलाके में रुपये लेनदेन को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में तैनात एक कांस्टेबल ने हरियाणा पुलिस (Haryana Police) के सब इंस्पेक्टर को गोली मार दी. सब इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई. यह मामला आज सुबह आठ बजे के आसपास हुआ है. डीसीपी गौरव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.
पढ़ें : हाई अलर्ट: दिल्ली में आतंकी हमले की सूचना के बाद सुरक्षा चाक चौबंद
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान वीरेंद्र के रूप में हुई है. वह रोहतक का रहने वाला था. उसके सिर पर गोली मारी गई है. वह हरियाणा पुलिस का एक सब इंस्पेक्टर था. वह पिछले पांच-छह दिनों से साले के साथ कृष्णा नगर में रह रहा था. वहीं, आरोपी कांस्टेबल विक्रम दिल्ली पुलिस में तैनात है. उसकी पोस्टिंग साउथ-ईस्ट जिले के ग्रेटर कैलाश थाने में है.