नई दिल्ली : दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक ऐरोसिटी के होटल वर्ल्ड मार्क 1 की सर्विस साइड में बीते 25-26 मार्च की रात को दो गुटों में मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
डीसीपी एयरपोर्ट राजीव रंजन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद उस फुटेज के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग सेक्शन के तहत FIR दर्ज की थी. पुलिस के अनुसार, इस मामले में तरनजीत और नवीन कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें :- ताजमहल परिसर में जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो हुआ वायरल
तरनजीत कार की खरीद-फरोख्त का बिजनेस करता है, जबकी नवीन कुमार प्रोपर्टी का काम करता है.
डीसीपी ने बताया कि इस मामले में अभी और लोगों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.