ETV Bharat / bharat

कुत्ते को गुब्बारे में बांधकर हवा में उड़ाया, अब पड़ गए लेने के देने

कुत्ते को हवा में उड़ाना एक यूट्यूबर को इतना महंगा पड़ा कि अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. एडिशनल डीसीपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियिम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

flying dog
flying dog
author img

By

Published : May 27, 2021, 6:05 PM IST

नई दिल्ली : हाइड्रोजन बैलून के साथ कुत्ते को हवा में उछालना दिल्ली के एक यूट्यूबर को काफी महंगा पड़ गया. इस मामले में अब पुलिस ने आरोपी गौरव को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई.

यूट्यूबर गिरफ्तार

दरअसल, दिल्ली के यूट्यूबर गौरव को हाइड्रोजन वाले गुब्बारे में बांधकर कुत्ते को उड़ाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यूट्यूब चैनल पर इसका वीडियो अपलोड किया गया था, हालांकि अब इसे डिलीट कर दिया गया है. वीडियो में यूट्यूबर, कुछ अन्य और उसका पालतू कुत्ता दिखता है. यूट्यूबर गौरव ने कुत्ते के शरीर के ऊपरी भाग से कई रंगीन बैलून को बांधा और फिर उसे थोड़ी दूर दौड़ाया तो कुछ पल के लिए कुत्ता हवा में उड़ने लगा. जिसका वीडियो बनाकर उसने चैनल पर अपलोड कर दिया.

यूट्यूबर गिरफ्तार

वीडियो वायरल होते ही इसकी आलोचना भी होने लगी. इस मामले को लेकर साउथ दिल्ली के एडिशनल डीसीपी हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि आरोपी यूट्यूबर गौरव पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. दिल्ली के मालवीय नगर थाना में आरोपी गौरव और उसकी मां पर आईपीसी की धारा 188, 269, 34 और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. बाद में गौरव को गिरफ्तार कर लिया गया.

पढ़ें :- कुत्ते को कु्त्ता कहने पर मालिक हुआ आग बबूला, पड़ोसी पर किया हमला, देखें वीडियो

यूट्यूबर गौरव ने मांगी माफी

बता दें कि यूट्यूबर गौरव के चैनल पर चार मीलियन सब्सक्राइबर्स हैं. आरोपी गौरव का कहना है कि उसने सभी सेफ्टी उपायों का ध्यान रखा था. साथ ही वीडियो में उसने सुरक्षा उपायों के बारे में भी बताया, लेकिन वीडियो की ड्यूरेशन ज्यादा होने के कारण वो पार्ट अपलोड नहीं हो सका. उसने इस घटना पर माफी मांगी और कहा कि वह अपने पालतू जानवरों को बच्चों की तरह ट्रीट करता है.

नई दिल्ली : हाइड्रोजन बैलून के साथ कुत्ते को हवा में उछालना दिल्ली के एक यूट्यूबर को काफी महंगा पड़ गया. इस मामले में अब पुलिस ने आरोपी गौरव को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई.

यूट्यूबर गिरफ्तार

दरअसल, दिल्ली के यूट्यूबर गौरव को हाइड्रोजन वाले गुब्बारे में बांधकर कुत्ते को उड़ाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यूट्यूब चैनल पर इसका वीडियो अपलोड किया गया था, हालांकि अब इसे डिलीट कर दिया गया है. वीडियो में यूट्यूबर, कुछ अन्य और उसका पालतू कुत्ता दिखता है. यूट्यूबर गौरव ने कुत्ते के शरीर के ऊपरी भाग से कई रंगीन बैलून को बांधा और फिर उसे थोड़ी दूर दौड़ाया तो कुछ पल के लिए कुत्ता हवा में उड़ने लगा. जिसका वीडियो बनाकर उसने चैनल पर अपलोड कर दिया.

यूट्यूबर गिरफ्तार

वीडियो वायरल होते ही इसकी आलोचना भी होने लगी. इस मामले को लेकर साउथ दिल्ली के एडिशनल डीसीपी हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि आरोपी यूट्यूबर गौरव पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. दिल्ली के मालवीय नगर थाना में आरोपी गौरव और उसकी मां पर आईपीसी की धारा 188, 269, 34 और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. बाद में गौरव को गिरफ्तार कर लिया गया.

पढ़ें :- कुत्ते को कु्त्ता कहने पर मालिक हुआ आग बबूला, पड़ोसी पर किया हमला, देखें वीडियो

यूट्यूबर गौरव ने मांगी माफी

बता दें कि यूट्यूबर गौरव के चैनल पर चार मीलियन सब्सक्राइबर्स हैं. आरोपी गौरव का कहना है कि उसने सभी सेफ्टी उपायों का ध्यान रखा था. साथ ही वीडियो में उसने सुरक्षा उपायों के बारे में भी बताया, लेकिन वीडियो की ड्यूरेशन ज्यादा होने के कारण वो पार्ट अपलोड नहीं हो सका. उसने इस घटना पर माफी मांगी और कहा कि वह अपने पालतू जानवरों को बच्चों की तरह ट्रीट करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.