ETV Bharat / bharat

PM visits Sacred Heart Church: प्रधानमंत्री मोदी ईस्टर के मौके पर पहुंचे गिरजाघर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम ईस्टर के मौके पर दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित सेक्रेड हार्ट चर्च का दौरा (PM Modi visits Sacred Heart Church ) किया.

delhi PM Modi visits Sacred Heart Church on Easter
प्रधानमंत्री मोदी ईस्टर के मौके पर पहुंचे गिरजाघर
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 8:33 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ईस्टर के मौके पर रविवार को सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च पहुंचे. इस संबंध में जारी एक आधिकारिक वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी को पादरियों और उपासकों का अभिवादन करते देखा जा सकता है. बाद में, प्रधानमंत्री उनके साथ शुभ दिन पर प्रार्थना में शामिल (PM Modi visits Sacred Heart Church on Easter) हुए. मोदी के गिरजाघर पहुंचने को राजनीतिक मायने से भी देखा जा रहा है क्योंकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) सक्रिय रूप से ईसाइयों को लुभाने में लगी है.

इससे पहले दिन में मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ईस्टर की शुभकामनाएं. यह विशेष अवसर हमारे समाज में सद्भाव की भावना को गहरा करेगा. यह लोगों को समाज की सेवा करने और दलितों को सशक्त बनाने में मदद करने के लिए प्रेरित करेगा. हम इस दिन ईसा मसीह के पवित्र विचारों को याद करते हैं.

  • Some more pictures from the Sacred Heart Cathedral, Delhi on Easter.

    May this day further happiness and harmony in society. pic.twitter.com/970eHYmrAn

    — Narendra Modi (@narendramodi) April 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फादर स्वामीनाथन ने कहा कि प्रधानमंत्री का चर्च जाना अपने आप में एक बड़ा संदेश है. “हम समझते हैं कि प्रधानमंत्री इस समुदाय की परवाह करते हैं और यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है. प्रधानमंत्री सिर्फ “सबका साथ सबका विकास” कहते ही नहीं हैं, अपने सिद्धांत पर भी चल रहे हैं, हमें लगता है कि हमें हमेशा उनका समर्थन मिलेगा और वह सभी जातियों को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे.

ईसाई धर्म में ईस्टर पर्व का विशेष महत्व है, यह पर्व गुड फ्राइडे के तीसरे दिन मनाया जाता है, जिसे हम गुड फ्राइडे के दिन ईसा मसीह के बलिदान देने पर प्रभु यीशु के पुनरूत्थान के रूप में मनाते हैं. वह तीसरे दिन, ईस्टर रविवार को फिर से जी उठा. इस दिन चर्च में प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाता है और बड़ी संख्या में ईसाई धर्म से जुड़े अनुयायी चर्च में प्रार्थना करने और प्रभु यीशु को याद करने के लिए पहुंचते हैं. फादर. स्वामीनाथन ने कहा कि साईं धर्म में यह एक बहुत ही खास दिन है जिसे हम मनाते हैं”

  • Today, on the very special occasion of Easter, I had the opportunity to visit the Sacred Heart Cathedral in Delhi. I also met spiritual leaders from the Christian community.

    Here are some glimpses. pic.twitter.com/7ig2Q4yHAT

    — Narendra Modi (@narendramodi) April 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फादर स्वामीनाथन ने आगे कहा कि प्रभु यीशु ने हमारे पापों से छुटकारा पाने के लिए ही अपना बलिदान दिया था ताकि लोग सही रास्ते पर आ सकें और फिर तीसरे दिन वह फिर से जीवित हो गए, जिससे उन्होंने साबित कर दिया कि भगवान ने उन्हें केवल हमारे लिए भेजा था. जिसके बाद ईस्टर का त्यौहार मनाया जाता है और इसी त्यौहार से ईसाई धर्म की उत्पत्ति हुई, अगर ये त्यौहार न होता तो ईसाई धर्म भी नहीं होता. उन्होंने आगे कहा कि इस विशेष अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां आ रहे हैं और इसलिए हम इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं.

(एजेंसी)

ये भी पढ़ें: महिंद्रा की गाड़ी पर सवार होकर जंगल सफारी का मजा लेते नजर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आनंद महिंद्रा ने शेयर की फोटो

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ईस्टर के मौके पर रविवार को सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च पहुंचे. इस संबंध में जारी एक आधिकारिक वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी को पादरियों और उपासकों का अभिवादन करते देखा जा सकता है. बाद में, प्रधानमंत्री उनके साथ शुभ दिन पर प्रार्थना में शामिल (PM Modi visits Sacred Heart Church on Easter) हुए. मोदी के गिरजाघर पहुंचने को राजनीतिक मायने से भी देखा जा रहा है क्योंकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) सक्रिय रूप से ईसाइयों को लुभाने में लगी है.

इससे पहले दिन में मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ईस्टर की शुभकामनाएं. यह विशेष अवसर हमारे समाज में सद्भाव की भावना को गहरा करेगा. यह लोगों को समाज की सेवा करने और दलितों को सशक्त बनाने में मदद करने के लिए प्रेरित करेगा. हम इस दिन ईसा मसीह के पवित्र विचारों को याद करते हैं.

  • Some more pictures from the Sacred Heart Cathedral, Delhi on Easter.

    May this day further happiness and harmony in society. pic.twitter.com/970eHYmrAn

    — Narendra Modi (@narendramodi) April 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फादर स्वामीनाथन ने कहा कि प्रधानमंत्री का चर्च जाना अपने आप में एक बड़ा संदेश है. “हम समझते हैं कि प्रधानमंत्री इस समुदाय की परवाह करते हैं और यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है. प्रधानमंत्री सिर्फ “सबका साथ सबका विकास” कहते ही नहीं हैं, अपने सिद्धांत पर भी चल रहे हैं, हमें लगता है कि हमें हमेशा उनका समर्थन मिलेगा और वह सभी जातियों को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे.

ईसाई धर्म में ईस्टर पर्व का विशेष महत्व है, यह पर्व गुड फ्राइडे के तीसरे दिन मनाया जाता है, जिसे हम गुड फ्राइडे के दिन ईसा मसीह के बलिदान देने पर प्रभु यीशु के पुनरूत्थान के रूप में मनाते हैं. वह तीसरे दिन, ईस्टर रविवार को फिर से जी उठा. इस दिन चर्च में प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाता है और बड़ी संख्या में ईसाई धर्म से जुड़े अनुयायी चर्च में प्रार्थना करने और प्रभु यीशु को याद करने के लिए पहुंचते हैं. फादर. स्वामीनाथन ने कहा कि साईं धर्म में यह एक बहुत ही खास दिन है जिसे हम मनाते हैं”

  • Today, on the very special occasion of Easter, I had the opportunity to visit the Sacred Heart Cathedral in Delhi. I also met spiritual leaders from the Christian community.

    Here are some glimpses. pic.twitter.com/7ig2Q4yHAT

    — Narendra Modi (@narendramodi) April 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फादर स्वामीनाथन ने आगे कहा कि प्रभु यीशु ने हमारे पापों से छुटकारा पाने के लिए ही अपना बलिदान दिया था ताकि लोग सही रास्ते पर आ सकें और फिर तीसरे दिन वह फिर से जीवित हो गए, जिससे उन्होंने साबित कर दिया कि भगवान ने उन्हें केवल हमारे लिए भेजा था. जिसके बाद ईस्टर का त्यौहार मनाया जाता है और इसी त्यौहार से ईसाई धर्म की उत्पत्ति हुई, अगर ये त्यौहार न होता तो ईसाई धर्म भी नहीं होता. उन्होंने आगे कहा कि इस विशेष अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां आ रहे हैं और इसलिए हम इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं.

(एजेंसी)

ये भी पढ़ें: महिंद्रा की गाड़ी पर सवार होकर जंगल सफारी का मजा लेते नजर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आनंद महिंद्रा ने शेयर की फोटो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.