ETV Bharat / bharat

Delhi Weather Forecast: बूंदाबांदी के आसार नहीं, मौसम रहेगा साफ

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में रविवार यानी आज मौसम साफ बना रहेगा. कुछ इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना है.

author img

By

Published : Oct 3, 2021, 8:32 AM IST

मौसम
मौसम

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में रविवार को मौसम साफ बना रहेगा. दिल्ली के कुछ इलाकों में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बूंदाबांदी की आशंका नहीं है. वहीं न्यूनतम तापमान 26 से 35 डिग्री दर्ज किए जाने का अनुमान है, जो कि सामान्य से कम है.

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले सप्ताह से दिल्ली में बूंदाबांदी का अनुमान नहीं है. वहीं, एक डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसके अलावा शनिवार को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया. कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली.

पढ़ें : दिल्ली से रायपुर तक सियासी पारा गर्म, छत्तीसगढ़ कांग्रेस में कई बदलाव, भूपेश को यह भूमिका

इन दिनों दिल्ली और एनसीआर में मौसम साफ बना हुआ है. इसके साथ ही सुबह और शाम को ठंडी हवाएं चलती हैं, जिससे दिल्ली वासियों को गर्मी से भी राहत मिल रही है. हालांकि, दोपहर में धूप के चलते गर्मी का भी एहसास हो रहा है. इसके साथ ही एनसीआर नोएडा में शनिवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स pm 10 का स्तर 100 को पार करते हुए 124 दर्ज किया गया.

वहीं, गुरुग्राम में एयर क्वालिटी इंडेक्स अभी भी बेहतर श्रेणी में बना हुआ है. हालांकि, दिल्ली में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 10 का स्तर 100 को पार करते हुए 106 दर्ज किया गया.

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में रविवार को मौसम साफ बना रहेगा. दिल्ली के कुछ इलाकों में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बूंदाबांदी की आशंका नहीं है. वहीं न्यूनतम तापमान 26 से 35 डिग्री दर्ज किए जाने का अनुमान है, जो कि सामान्य से कम है.

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले सप्ताह से दिल्ली में बूंदाबांदी का अनुमान नहीं है. वहीं, एक डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसके अलावा शनिवार को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया. कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली.

पढ़ें : दिल्ली से रायपुर तक सियासी पारा गर्म, छत्तीसगढ़ कांग्रेस में कई बदलाव, भूपेश को यह भूमिका

इन दिनों दिल्ली और एनसीआर में मौसम साफ बना हुआ है. इसके साथ ही सुबह और शाम को ठंडी हवाएं चलती हैं, जिससे दिल्ली वासियों को गर्मी से भी राहत मिल रही है. हालांकि, दोपहर में धूप के चलते गर्मी का भी एहसास हो रहा है. इसके साथ ही एनसीआर नोएडा में शनिवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स pm 10 का स्तर 100 को पार करते हुए 124 दर्ज किया गया.

वहीं, गुरुग्राम में एयर क्वालिटी इंडेक्स अभी भी बेहतर श्रेणी में बना हुआ है. हालांकि, दिल्ली में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 10 का स्तर 100 को पार करते हुए 106 दर्ज किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.