आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की जीत
दिल्ली के पांच वार्डों के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने बड़ी बाजी मारी है. पांच में से चार वार्डों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है, वहीं एक सीट कांग्रेस के खाते में गई है. हालांकि चौहान बांगर की जिस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार चौधरी जुबैर अहमद ने जीत दर्ज की है, वो सीट पहले आम आदमी पार्टी के पास थी.
'पूर्व AAP विधायक की हार'
गौर करने वाली बात यह भी है कि यहां से आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी इशराक निगम उम्मीदवार थे, लेकिन उन्हें 10,642 वोटों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि इस पूरे उपचुनाव के परिणाम से आम आदमी पार्टी गदगद है. कल्याणपुरी से AAP उम्मीदवार धीरेंद्र कुमार ने 7043 वोटों से जीत दर्ज की है, वहीं त्रिलोकपुरी में AAP के विजय कुमार की जीत का अंतर 4986 है.
'बड़ा रहा जीत का मार्जिन'
शालीमार बाग सीट जो अब तक भाजपा के पास थी, वहां से आम आदमी पार्टी की सुनीता मिश्रा ने 2705 वोटों से जीत दर्ज की है. वहीं रोहिणी सी वार्ड से आम आदमी पार्टी के रामचंद्र ने 2985 वोटों से जीत हासिल की है. ईटीवी भारत से बातचीत में पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने इसे 2022 के निकाय चुनाव से पहले सेमीफाइनल की जीत बताया. उन्होंने कहा कि ये बीजेपी के खिलाफ जनादेश है.
'सीएम केजरीवाल पहुंच रहे मुख्यालय'
यह परिणाम कहीं न कहीं 2022 के निगम चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को उत्साहित करेगा. यही कारण है कि इस जीत के जश्न में पार्टी आलाकमान भी शामिल हो रहे हैं. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी आम आदमी पार्टी मुख्यालय पहुंचे हैं, वहीं राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी यहां आने वाले हैं, वे कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे.