ETV Bharat / bharat

Love, Sex & Dhokha: फैशन डिजाइनर गर्लफ्रेंड ने छोड़ा तो बॉयफ्रेंड ने इंस्टाग्राम पर डाला प्राइवेट फोटो - Youth arrested for harassing ex girlfriend

दिल्ली में पांच साल तक एक साथ रहने के बाद युवती ने युवक को ठुकरा दिया. इसके बाद युवक ने युवती को सबक सीखाने का ठान लिया. उसने युवती का फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बना लिया और उस पर उसकी आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करना शुरू कर दिया. युवती ने इसकी शिकायत पुलिस में की, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

Love, Sex & Dhokha: फैशन डिजाइनर गर्लफ्रेंड ने छोड़ा तो बॉयफ्रेंड ने इंस्टाग्राम पर डाला प्राइवेट फोटो
Love, Sex & Dhokha: फैशन डिजाइनर गर्लफ्रेंड ने छोड़ा तो बॉयफ्रेंड ने इंस्टाग्राम पर डाला प्राइवेट फोटो
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 9:21 PM IST

नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली की साइबर थाना पुलिस ने गर्लफ्रेंड को ऑनलाइन तरीके से परेशान करने, यौन उत्पीड़न करने और बदनाम करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से दो मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड और एक माइक्रो एसडी कार्ड भी बरामद किया है. आरोपी पेशे से अकाउंटेंट है, जो पहले युवती से प्यार करता था.

बताया जा रहा है कि प्रेमी के व्यवहार में बदलाव आने पर युवती ने उससे सभी संबंध तोड़ लिए, जिससे वह बौखला गया और उसे कथित तौर पर ऑनलाइन तरीके से परेशान करने लगा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसके व्हाट्सएप स्टेटस पर आपत्तिजनक फोटो भेजकर कमेंट कर रहा था. इससे परेशान होकर गर्लफ्रेंड आत्महत्या का प्रयास भी कर चुकी है.

डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि 25 जनवरी को साइबर प्लेटफार्म पर युवती की शिकायत पुलिस को मिली. उसने बताया कि वह फैशन डिजाइनर का कोर्स कर रही है और उसे जुबेर नाम का युवक परेशान कर रहा है. उसकी फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर आपत्तिजनक फोटो और भद्दे कमेंट कर उसे मानसिक रूप से परेशान कर रहा है. दोनों करीब 8 साल तक एक साथ रहे हैं. दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन अचानक जुबेर के व्यवहार में बदलाव आया, जिस कारण उसने अलग होने का फैसला कर लिया. तीन साल पहले दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे.

प्यार में ठुकराने पर किया परेशानः DCP ने बताया कि प्रेमिका से ब्रेकअप के बाद जुबेर ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया, जिस कारण उसने आत्महत्या करने की कोशिश भी की. पीड़िता की शिकायत के आधार पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की पड़ताल शुरू कर दी. आरोपी को पकड़ने के लिए उत्तरी जिला साइबर थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर पवन तोमर, महिला सब इंस्पेक्टर रिचा शर्मा, हेड कांस्टेबल पंकज, विजेंदर और उमेश की टीम का गठन किया गया.

पुलिस टीम ने युवती के फर्जी इंस्टाग्राम आईडी और आरोपी जुबेर के नंबर के आधार पर उसका सोशल मीडिया अकाउंट खंगालना शुरू किया. रजिस्टर्ड नंबर के आधार पर पुलिस 29 जनवरी को जुबेर तक पहुंची, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह युवती से प्यार करता था और दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन उसने हमें प्यार में ठुकरा दिया. इस कारण वह तनाव में रहने लगा और उसको सबक सिखाने की ठान ली. अलग होने पर युवती का ऑनलाइन पीछा करना शुरू कर दिया. फर्जी सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर उसके आपत्तिजनक फोटो अपलोड करने ओर भद्दे कमेंट कर परेशान करना शुरू कर दिया. जब दोनों साथ रहते थे तो उसने युवती के कुछ निजी फोटो भी खींच लिए थे, जिनका प्रयोग वह अब कर रहा था.

ये भी पढ़ेंः Ghaziabad Viral Video: आधी रात को गलियों में फरसा लेकर घूमता था एक व्यक्ति, जानिए पूरा मामला

फिलहाल, साइबर थाना पुलिस ने आरोपी जुबेर को गिरफ्तार कर उसके पास से दो मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड और एक माइक्रो एसडी कार्ड बरामद किया है. पुलिस टीम आरोपी से पूछताछ और उसके मोबाइल फोन के आधार पर मामले की पड़ताल कर रही है कि उसने और कितनी युवतियों को इस तरह से परेशान किया है.

ये भी पढ़ेंः बाइक का इंस्टॉलमेंट नहीं दे पाता था छात्र, कम कीमत पर मोबाइल की डिलीवरी के नाम पर करने लगा ठगी

नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली की साइबर थाना पुलिस ने गर्लफ्रेंड को ऑनलाइन तरीके से परेशान करने, यौन उत्पीड़न करने और बदनाम करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से दो मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड और एक माइक्रो एसडी कार्ड भी बरामद किया है. आरोपी पेशे से अकाउंटेंट है, जो पहले युवती से प्यार करता था.

बताया जा रहा है कि प्रेमी के व्यवहार में बदलाव आने पर युवती ने उससे सभी संबंध तोड़ लिए, जिससे वह बौखला गया और उसे कथित तौर पर ऑनलाइन तरीके से परेशान करने लगा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसके व्हाट्सएप स्टेटस पर आपत्तिजनक फोटो भेजकर कमेंट कर रहा था. इससे परेशान होकर गर्लफ्रेंड आत्महत्या का प्रयास भी कर चुकी है.

डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि 25 जनवरी को साइबर प्लेटफार्म पर युवती की शिकायत पुलिस को मिली. उसने बताया कि वह फैशन डिजाइनर का कोर्स कर रही है और उसे जुबेर नाम का युवक परेशान कर रहा है. उसकी फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर आपत्तिजनक फोटो और भद्दे कमेंट कर उसे मानसिक रूप से परेशान कर रहा है. दोनों करीब 8 साल तक एक साथ रहे हैं. दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन अचानक जुबेर के व्यवहार में बदलाव आया, जिस कारण उसने अलग होने का फैसला कर लिया. तीन साल पहले दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे.

प्यार में ठुकराने पर किया परेशानः DCP ने बताया कि प्रेमिका से ब्रेकअप के बाद जुबेर ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया, जिस कारण उसने आत्महत्या करने की कोशिश भी की. पीड़िता की शिकायत के आधार पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की पड़ताल शुरू कर दी. आरोपी को पकड़ने के लिए उत्तरी जिला साइबर थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर पवन तोमर, महिला सब इंस्पेक्टर रिचा शर्मा, हेड कांस्टेबल पंकज, विजेंदर और उमेश की टीम का गठन किया गया.

पुलिस टीम ने युवती के फर्जी इंस्टाग्राम आईडी और आरोपी जुबेर के नंबर के आधार पर उसका सोशल मीडिया अकाउंट खंगालना शुरू किया. रजिस्टर्ड नंबर के आधार पर पुलिस 29 जनवरी को जुबेर तक पहुंची, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह युवती से प्यार करता था और दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन उसने हमें प्यार में ठुकरा दिया. इस कारण वह तनाव में रहने लगा और उसको सबक सिखाने की ठान ली. अलग होने पर युवती का ऑनलाइन पीछा करना शुरू कर दिया. फर्जी सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर उसके आपत्तिजनक फोटो अपलोड करने ओर भद्दे कमेंट कर परेशान करना शुरू कर दिया. जब दोनों साथ रहते थे तो उसने युवती के कुछ निजी फोटो भी खींच लिए थे, जिनका प्रयोग वह अब कर रहा था.

ये भी पढ़ेंः Ghaziabad Viral Video: आधी रात को गलियों में फरसा लेकर घूमता था एक व्यक्ति, जानिए पूरा मामला

फिलहाल, साइबर थाना पुलिस ने आरोपी जुबेर को गिरफ्तार कर उसके पास से दो मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड और एक माइक्रो एसडी कार्ड बरामद किया है. पुलिस टीम आरोपी से पूछताछ और उसके मोबाइल फोन के आधार पर मामले की पड़ताल कर रही है कि उसने और कितनी युवतियों को इस तरह से परेशान किया है.

ये भी पढ़ेंः बाइक का इंस्टॉलमेंट नहीं दे पाता था छात्र, कम कीमत पर मोबाइल की डिलीवरी के नाम पर करने लगा ठगी

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.