दुर्ग: दिल्ली की ज्वेलरी शॉप से चोरी के आरोपी शातिर चोर लोकेश श्रीवास को दुर्ग के स्मृति नगर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी लोकेश श्रीवास दिल्ली के ज्वेलरी शॉप में चोरी करने के बाद छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और फिर दुर्ग में छुपा था. दुर्ग, बिलासपुर पुलिस के साथ दिल्ली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर उसे दुर्ग से गिरफ्तार किया है.
दिल्ली में हुई लगभग 25 करोड़ की आभूषण चोरी के बाद चोरों की तलाश करते हुए दिल्ली पुलिस बिलासपुर पहुंची. दिल्ली पुलिस को बिलासपुर से एक संदिग्ध की जानकारी मिली. संदिग्ध से पूछताछ करने पर उसने कवर्धा का लोकेशन बताया. कवर्धा में शिवा चंद्रावंशी नाम के शख्स के ठिकाने पर छापेमारी की गई. शिवा चंद्रावंशी के पास से 23 लाख रुपए नगद मिले. लेकिन जब शिवा चंद्रावंशी को पकड़ने बिलासपुर पुलिस पहुंची, तब मुख्य आरोपी लोकेश को इसकी भनक लग चुकी थी. आरोपी लोकेश खिड़की से कूद कर भाग गया.
पतासाजी करने पर आरोपी लोकेश का लोकेशन दुर्ग मिल रहा था. दिल्ली और बिलासपुर पुलिस ने दुर्ग पुलिस से संपर्क किया तो जानकारी मिली कि लोकेश स्मृति नगर के एक मकान में छुपा हुआ है. पुलिस ने तत्काल लोकेश श्रीवास को भिलाई के स्मृति नगर से धर पकड़ा. फिलहाल चोरों के पास से पुलिस ने 100 फीसदी माल बरामद कर लिया है. दिल्ली पुलिस रिमांड पर लेकर लोकेश श्रीवास को दिल्ली रवाना होगी. फिलहाल दुर्ग पुलिस बिलासपुर पुलिस और दिल्ली पुलिस की संयुक्त जांच जारी है.
बिलासपुर के सिविल लाइन थाना टीआई प्रदीप आर्य का कहना है कि बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पिछले दिनों दस दुकान में चोरी की गई थी. फुटेज खंगाले गए. हमने कवर्धा में भी आरोपी को ढूंढा. फिर दुर्ग पहुंचे. दुर्ग के स्मृतिनगर से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
-
#WATCH दुर्ग में रात को रेड की कार्रवाई की गई जिसमें लोकेश नामक चोर को पकड़ा गया, कल उसके एक साथी को पकड़ा गया जिसके पास से 23 लाख का सामान, ज्वेलेरी और कैश मिला था लेकिन वह भाग गया था। बाद में उसके घर से 12.5 लाख कैश मिला। दिल्ली में एक बड़ी चोरी हुई थी, उस चोरी का भी लगभग 18.5… pic.twitter.com/Y4OPO3I4Cc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH दुर्ग में रात को रेड की कार्रवाई की गई जिसमें लोकेश नामक चोर को पकड़ा गया, कल उसके एक साथी को पकड़ा गया जिसके पास से 23 लाख का सामान, ज्वेलेरी और कैश मिला था लेकिन वह भाग गया था। बाद में उसके घर से 12.5 लाख कैश मिला। दिल्ली में एक बड़ी चोरी हुई थी, उस चोरी का भी लगभग 18.5… pic.twitter.com/Y4OPO3I4Cc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 29, 2023#WATCH दुर्ग में रात को रेड की कार्रवाई की गई जिसमें लोकेश नामक चोर को पकड़ा गया, कल उसके एक साथी को पकड़ा गया जिसके पास से 23 लाख का सामान, ज्वेलेरी और कैश मिला था लेकिन वह भाग गया था। बाद में उसके घर से 12.5 लाख कैश मिला। दिल्ली में एक बड़ी चोरी हुई थी, उस चोरी का भी लगभग 18.5… pic.twitter.com/Y4OPO3I4Cc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 29, 2023
''आरोपी के कब्जे से 18.5 किलो सोना और साढ़े 12 लाख रुपए नगद बरामद किए गए हैं. आरोपी ने अलग अलग राज्यों में जाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.''-प्रदीप आर्य,बिलासपुर के सिविल लाइन थाना टीआई
शातिर चोर लोकेश श्रीवास सोने के गहने चुराने का आदी है और वह चोरी भी करता है. वह छोटी मोटी चोरियां नहीं करता बल्कि करोड़ों रुपए के सोने के जेवर ही चुराता है. लोकेश श्रीवास के खिलाफ दुर्ग में पहले भी कई मामले दर्ज हैं. उसने लगभग 2 साल पहले दुर्ग के ज्वेलरी शॉप में करीब 3 करोड़ रुपए की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया था. इसके बाद दुर्ग पुलिस ने उसे कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया था. अब एक बार फिर लोकेश श्रीवास ने दिल्ली में करोड़ों रुपए की कीमत के सोने के जेवर पर हाथ साफ किया है.