नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा हो गया है. इस साल कोरोना की बढ़ती रफ्तार को रोकने के लिए सरकार ने कितने कदम उठाए, कितना काम दिल्ली में सरकार ने किया. कितनी चुनौतियां सरकार के सामने आईं और कितनी सरकार को उपलब्धियां मिलीं, इसको लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता आशुतोष झा ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से खास बातचीत की.
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि साल 2020 में कोरोना जैसी त्रासदी ने दिल्ली के साथ-साथ पूरी दुनिया को प्रभावित किया. इस त्रासदी को दिल्ली की जनता और मेडिकल प्रोफेशन जैसे लोगों ने मिलकर इस महामारी का ठीक से सामना किया और साथ ही उन्होंने कहा कि अब हम इससे बाहर निकल रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में एक वक्त पर 8600 से अधिक मामले आए थे, लेकिन दो महीने में भी इतने केस सामने नहीं आए हैं, लेकिन अब पूरे महीने में भी ऐसे केस नहीं आ रहे हैं. ये काफी संतोष की बात है कि मामले अब कम हो रहे हैं. साथ ही बिल्कुल शून्य पर आंकड़ा कहना थोड़ा मुश्किल है.
सत्येंद्र जैन ने कहा कि दुनिया का सबसे पहले प्लाज्मा बैंक दिल्ली में बनाया गया. बहुत बड़ी संख्या में लोगों को प्लाज्मा दिया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर बहुत सारी पहल ऐसी हुई, जो पहली बार दुनिया में यहीं हुई है. दिल्ली के अंदर एक दिन ऐसा था, जिस दिन पॉजिटिव मामले 300 के करीब थे और 1500 मरीजों को भर्ती करना था. ऐसे में होम आइसोलेशन शुरू किया गया. इसके जरिए मरीजों से डॉक्टर्स ने बात की और मरीजों को हर तरीके की सुविधा दी गई. ये अपने आप में सरकार की एक बहुत बड़ी उपलब्धि थी.
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में सबसे पहले वेंटिलेटर से पहले हाई फ्लो नेसल ऑक्सीजन थेरेपी(HFNO) और बाइपेप लाया गया, जिसे केंद्र सरकार ने भी बाद में मंजूरी दे दी थी. देश में सबसे पहले ऑक्सीजन कंसलटेटर दिल्ली ने खरीदे. तीन हजार कंसलटेटर खरीदे गए. वहीं जिन लोगों को सांस की तकलीफ थी, उन्हें घर के लिए भी ये दिए गए. इन सबके पीछे डॉक्टर्स, नर्स और पैरामेडिकल डिपार्टमेंट ने बहुत मेहनत की है. वहीं अब जनता के सहयोग से हम इससे बाहर निकल रहे हैं.
इसको लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा कि जो हमने पांच सालों में स्वास्थ्य सेवा में जोर दिया है. उसका असर कोरोना काल में नजर आया. उन्होंने अमेरिका का उदाहरण देते हुए बताया कि अमेरिका जैसे विकसित देश में तक लोग सड़कों पर थे, जब उनके देश में एक दिन में 5 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे. वहीं दिल्ली में जब 8 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे, तब भी हमारे पास 8 हजार बेड खाली थे. दिल्ली में हमने ये कर के दिखाया है.
इस मामले पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि कार की चार्जिंग घर पर ही होगी. टॉप अप के लिए और चार्जिंग कम हो जाती है, तो उसके लिए जगह-जगह पर चार्जिंग स्टेशन बनाए जाते हैं. वहीं बड़ी पार्किंग में भी चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. साथ ही इससे दिल्ली में प्रदूषण कम होगा.
चुनाव से पहले केजरीवाल सरकार ने जनता को 10 गारंटी दी थी. इसको लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा कि काम दिन-रात चल रहा है. यमुना नदी को पांच साल से पहले साफ करके दिखाएंगे. लोगों को ऐसा लगता है कि ये नहीं हो सकता, लेकिन इस बार यमुना नदी और दिल्ली के बड़े-बड़े नालों को साफ करके दिखाएंगे.
किसान आंदोलन को लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा कि किसान बिलों को क्रेंद्र सरकार को अहंकार का विषय नहीं बनाना चाहिए, उसको वापस ले लेना चाहिए. किसानों का बिल किसानों से पूछकर बनाना चाहिए था, पूंजीपतियों से पूछकर नहीं.
पढ़ें : कोरोना से किसान आंदोलन तक, आपदा में अवसर जैसा रहा AAP के लिए बीता साल
रिंकू शर्मा हत्याकांड को लेकर उन्होंने कहा कि बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस देश के अंदर जय श्रीराम बोलने पर हत्या हो सकती है. ये दिल्ली में नहीं बोलेंगे, हिंदुस्तान में नहीं बोलेंगे तो क्या पाकिस्तान में बोलेंगे. जिस बीजेपी को लोगों ने वाट दिया और वह ही हिंदुओं की रक्षा नहीं कर पा रही है. बीजेपी को हिंदुओं को सुरक्षा देनी चाहिए और जय श्रीराम बोलने का सबका अधिकार है. ये केंद्रीय गृह मंत्री की जिम्मेदारी है.