ETV Bharat / bharat

कोरोना वैक्सीनेशन: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री से जानिए क्या है व्यवस्था और प्रक्रिया - वैक्सीनेशन के लिए कोविन ऐप

ईटीवी भारत से बातचीत में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि 192 अस्पतालों के करीब 300 सेंटर्स पर आज से 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों और 45 साल से ज्यादा उम्र के गम्भीर बीमारी से पीड़ित लोगों को टीका लगाया जाएगा.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 1:31 PM IST

नई दिल्ली: ईटीवी भारत से बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों और 45 साल से ज्यादा उम्र के गम्भीर बीमारी से पीड़ित लोगों को आज से वैक्सीन दी जा रही है. उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2022 को इसके लिए कटऑफ डेट बनाया गया है. इस तारीख के अनुसार उम्र तय की जाएगी.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री
'192 अस्पतालों में करीब 300 सेंटर्स'सत्येंद्र जैन में बताया कि वैक्सीनेशन के लिए 192 अस्पतालों में व्यवस्था की गई है. इनमें से 136 प्राइवेट अस्पताल हैं और 56 सरकारी अस्पताल. इन सभी अस्पतालों को मिलाकर करीब 300 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि आज से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन के लिए कोविन ऐप को ओपन कर दिया गया है.'अब खुद कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन'उनका कहना था कि वैक्सीन लेने वाले लोग अब खुद रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. हालांकि दिल्ली में अभी आरोग्य सेतु ऐप के जरिए और वाक इन रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू नहीं हुई है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह भी जल्द शुरू हो जाएगी. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज वैक्सीन लगवाई है. क्या दिल्ली सरकार के मंत्री वैक्सीन लगवाएंगे, इस सवाल पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि हमारी न तो उम्र 60 साल है और न ही कोई बीमारी है.'60 साल से ज्यादा के करीब 15 लाख'दिल्ली में इस श्रेणी के लाभार्थियों की संख्या कितनी है, इस सवाल पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि वोटर लिस्ट के अनुसार, दिल्ली में 60 साल से ज्यादा उम्र के करीब 12-15 लाख लोग हैं, लेकिन 45 साल से ज्यादा उम्र के गम्भीर बीमारी से पीड़ित लोगों का कोई निर्धारित आंकड़ा नहीं है. यह संख्या अनुमानतः 3-4 लाख हो सकती है. आपको बता दें कि आज दोपहर 12 बजे से रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन की शुरुआत हो रही है.

नई दिल्ली: ईटीवी भारत से बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों और 45 साल से ज्यादा उम्र के गम्भीर बीमारी से पीड़ित लोगों को आज से वैक्सीन दी जा रही है. उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2022 को इसके लिए कटऑफ डेट बनाया गया है. इस तारीख के अनुसार उम्र तय की जाएगी.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री
'192 अस्पतालों में करीब 300 सेंटर्स'सत्येंद्र जैन में बताया कि वैक्सीनेशन के लिए 192 अस्पतालों में व्यवस्था की गई है. इनमें से 136 प्राइवेट अस्पताल हैं और 56 सरकारी अस्पताल. इन सभी अस्पतालों को मिलाकर करीब 300 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि आज से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन के लिए कोविन ऐप को ओपन कर दिया गया है.'अब खुद कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन'उनका कहना था कि वैक्सीन लेने वाले लोग अब खुद रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. हालांकि दिल्ली में अभी आरोग्य सेतु ऐप के जरिए और वाक इन रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू नहीं हुई है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह भी जल्द शुरू हो जाएगी. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज वैक्सीन लगवाई है. क्या दिल्ली सरकार के मंत्री वैक्सीन लगवाएंगे, इस सवाल पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि हमारी न तो उम्र 60 साल है और न ही कोई बीमारी है.'60 साल से ज्यादा के करीब 15 लाख'दिल्ली में इस श्रेणी के लाभार्थियों की संख्या कितनी है, इस सवाल पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि वोटर लिस्ट के अनुसार, दिल्ली में 60 साल से ज्यादा उम्र के करीब 12-15 लाख लोग हैं, लेकिन 45 साल से ज्यादा उम्र के गम्भीर बीमारी से पीड़ित लोगों का कोई निर्धारित आंकड़ा नहीं है. यह संख्या अनुमानतः 3-4 लाख हो सकती है. आपको बता दें कि आज दोपहर 12 बजे से रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन की शुरुआत हो रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.