नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं चार दिन में कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा 97 पहुंच गया है. मरने वालों की संख्या में इजाफे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने मरने वालों के कारणों का पता लगाने के लिए एक कमेटी बनाई थी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है, जिसमें पाया गया है कि 97 में से 70 लोगों ने टीका नहीं लगवाया था.
बता दें कि पिछले चार दिन में कोविड-19 से 97 लोगों की मौत हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले चार दिन में जिन 97 लोगों की मौत हुई है, उनमें 70 लोगों ने कोविड-19 टीका का एक भी खुराक नहीं लिया था. इसमें बिना कोविड-19 टीका के मरने वालों की संख्या 12 जनवरी को 27 थी. इसके अलावा 11 जनवरी को 18 और 10 जनवरी को 12 लोगों की जान गई. वहीं 9 जनवरी को 13 लोगों की जान गई थी.
ये भी पढ़ें- Corna in Tihar : अब तक 85 कैदियों में संक्रमण की पुष्टि, 75 स्टाफ भी चपेट में आए
इसके अलावा मिली जानकारी के मुताबिक, चार दिन में मरने वाले 97 लोगों में से वैक्सीन के एक खुराक लेने के बाद 19 मरीज और दोनों खुराक लेने के बाद आठ मरीज की जान गई है. साथ ही 97 में से 27 लोगों ने वैक्सीन की दोनों खुराक पूरी कर ली थी.
ये भी पढ़ें- कोविड-19 से 40 लोगों की गई जान, सुनें क्या कह रहे हैं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
इसके अलावा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 80 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग में 8 लोगों की जान गई है जबकि 61 से 80 वर्ष आयु वर्ग में 27 लोगों की जान गई है. वहीं 41 से 60 आयु वर्ग में 37 और 19 से 40 आयु वर्ग में 18 लोगों की जान गई है. इसके अलावा 18 वर्ष से कम आयु वर्ग में सात लोगों की जान गई है.