ETV Bharat / bharat

Murder In South Campus of DU: आर्यभट्ट कॉलेज के स्टूडेंट की चाकू गोदकर हत्या, गर्लफ्रेंड से छेड़खानी का किया था विरोध

दिल्ली पुलिस ने आर्यभट्ट कॉलेज के स्टूडेंट की हत्या के आरोपी की पहचान कर ली है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. फिलहाल पुलिस छात्र के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. आगे की छानबीन जारी है.

्
author img

By

Published : Jun 18, 2023, 8:52 PM IST

Updated : Jun 18, 2023, 9:01 PM IST

आर्यभट्ट कॉलेज के स्टूडेंट की हत्या के आरोपी की पहचान कर ली है.

नई दिल्ली: दिल्ली के साउथ कैंपस थाना इलाके में स्थित आर्यभट्ट कॉलेज के एक फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. इस सनसनीखेज हत्या का आरोप कॉलेज के ही दूसरे स्टूडेंट पर है. जानकारी के अनुसार इनके बीच लड़की के साथ छेड़छाड़ करने को लेकर कुछ दिन पहले बहस हुई थी. आज जब निखिल कॉलेज के गेट के बाहर अकेले था, तो मौका देखकर उन लड़कों ने इस पर चाकू से हमला करके उसकी जान ले ली. पुलिस ने मामले में आरोपियों की पहचान कर ली है. पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.

साउथ डीसीपी ने की हत्या की पुष्टि: डीसीपी साउथ वेस्ट मनोज सी ने बताया कि पुलिस को चरक पालिका हॉस्पिटल से मामले की सूचना मिली. बताया गया कि निखिल चौहान नाम का एक 19 साल का युवक पश्चिम बिहार का रहने वाला है. उसे स्टेब इंज्युरी है और वह आर्यभट्ट कॉलेज का स्टूडेंट है. घायल युवक बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा है. निखिल के मौत के बाद परिजनों को रो रो कर बुरा हाल हो गया है.

दिल्ली पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि निखिल की गर्लफ्रेंड से 7 दिन पहले कॉलेज के दूसरे स्टूडेंट ने मिसबिहेव किया था. उसी बात को लेकर कुछ दिन पहले दोनों में बहस हुई थी. रविवार दोपहर में निखिल से कॉलेज गेट के बाहर तीन लड़के मिले. उसने चाकू से हमला करके उसको घायल कर दिया. गंभीर अवस्था में उसे नजदीकी चरक पालिका हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: Crime In Delhi: क्रिकेट खेलने गए 18 साल के लड़के पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला, हालत गंभीर

सीने पर चाकू लगने से मौत: बता दें, सीने पर चाकू लगने से निखिल चौहान की मौत हुई है. निखिल के पिता ने बताया कि पुलिस से हमको घटना की सूचना मिली थी. उन्होंने पुलिस के सामने किसी लड़की का मामला होने से इनकार किया. उन्होंने बताया कि दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. निखिल तीन भाई है और वो दूसरे नंबर पर था. फिलहाल दिल्ली पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. आगे की छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad Murder: सौ रुपए के लिए ढाई साल पहले हुआ था झगड़ा, अब दोस्त ने ही मार डाला

आर्यभट्ट कॉलेज के स्टूडेंट की हत्या के आरोपी की पहचान कर ली है.

नई दिल्ली: दिल्ली के साउथ कैंपस थाना इलाके में स्थित आर्यभट्ट कॉलेज के एक फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. इस सनसनीखेज हत्या का आरोप कॉलेज के ही दूसरे स्टूडेंट पर है. जानकारी के अनुसार इनके बीच लड़की के साथ छेड़छाड़ करने को लेकर कुछ दिन पहले बहस हुई थी. आज जब निखिल कॉलेज के गेट के बाहर अकेले था, तो मौका देखकर उन लड़कों ने इस पर चाकू से हमला करके उसकी जान ले ली. पुलिस ने मामले में आरोपियों की पहचान कर ली है. पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.

साउथ डीसीपी ने की हत्या की पुष्टि: डीसीपी साउथ वेस्ट मनोज सी ने बताया कि पुलिस को चरक पालिका हॉस्पिटल से मामले की सूचना मिली. बताया गया कि निखिल चौहान नाम का एक 19 साल का युवक पश्चिम बिहार का रहने वाला है. उसे स्टेब इंज्युरी है और वह आर्यभट्ट कॉलेज का स्टूडेंट है. घायल युवक बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा है. निखिल के मौत के बाद परिजनों को रो रो कर बुरा हाल हो गया है.

दिल्ली पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि निखिल की गर्लफ्रेंड से 7 दिन पहले कॉलेज के दूसरे स्टूडेंट ने मिसबिहेव किया था. उसी बात को लेकर कुछ दिन पहले दोनों में बहस हुई थी. रविवार दोपहर में निखिल से कॉलेज गेट के बाहर तीन लड़के मिले. उसने चाकू से हमला करके उसको घायल कर दिया. गंभीर अवस्था में उसे नजदीकी चरक पालिका हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: Crime In Delhi: क्रिकेट खेलने गए 18 साल के लड़के पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला, हालत गंभीर

सीने पर चाकू लगने से मौत: बता दें, सीने पर चाकू लगने से निखिल चौहान की मौत हुई है. निखिल के पिता ने बताया कि पुलिस से हमको घटना की सूचना मिली थी. उन्होंने पुलिस के सामने किसी लड़की का मामला होने से इनकार किया. उन्होंने बताया कि दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. निखिल तीन भाई है और वो दूसरे नंबर पर था. फिलहाल दिल्ली पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. आगे की छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad Murder: सौ रुपए के लिए ढाई साल पहले हुआ था झगड़ा, अब दोस्त ने ही मार डाला

Last Updated : Jun 18, 2023, 9:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.