नई दिल्ली : दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1,118 मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 4.38 फीसदी दर्ज की गई है. मालूम हो कि चार अप्रैल से संक्रमण दर एक फीसदी से अधिक बनी हुई है. वहीं 26 अप्रैल के बाद कोरोना के मामले और 29 अप्रैल के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है.
बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1,118 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर 4.38 फीसदी दर्ज की गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या में भी अब उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 5,471 हो गई है. मालूम हो कि 29 अप्रैल को कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 5,609 दर्ज की गई थी.
![दिल्ली कोरोना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ndl-01-corona-vis-7201753_10052022200658_1005f_1652193418_748.jpg)