नई दिल्ली : दिल्ली के रंजीत नगर में छह साल की बच्ची से बलात्कार का मामला सामने आया है, जिसके बाद इस मामले में दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है.
दिल्ली महिला आयोग ने बताया कि इस वक्त बच्ची अस्पताल में भर्ती है, जिसकी हालत बेहद ही गंभीर बनी हुई है इस पूरे मामले को लेकर आयोग ने दिल्ली पुलिस से आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर जवाब मांगा है.
![महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ndl-01-dcw-notice-to-delhi-police-vis-0014_23102021175719_2310f_1634992039_800.jpg)
आयोग ने बताया कि 22 अक्टूबर को उन्हें जानकारी मिली थी कि रंजीत नगर इलाके में एक व्यक्ति जिसने बच्ची को ₹10 का नोट देने का लालच दिया और उसके साथ बलात्कार किया, उसके बाद बच्ची को गंभीर हालत में छोड़ दिया और बच्ची को फिर उसके पिता ने देखा तो बच्ची खून में लथपथ पाई गई, जिसके बाद बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उस अस्पताल से बच्ची को दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया, क्योंकि बच्ची की हालत ठीक नहीं थी, इसीलिए उसे दूसरे अस्पताल में बहुत ही गंभीर हालत में भर्ती किया गया, बच्ची इस वक्त बहुत गंभीर हालत में है और उसका इलाज जारी है, आयोग की टीम बच्ची और परिजनों के साथ लगातार संपर्क में है.
आयोग नई दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करते हुए इस पूरे मामले में की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी है, साथ ही एफआईआर की कॉपी और आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर भी जानकारी देने को कहा गया है.
दिल्ली महिला आयोग ने पूरे मामले में एक्शन टेकन रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है, इसके साथ ही आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने कहा कि स्त्री के खिलाफ मामले लगातार बढ़ रहे हैं, छोटी-छोटी बच्चियों के साथ अपराधी इस तरीके के घिनौने अपराध को अंजाम देते हैं, लेकिन अपराध तब तक होते रहेंगे, जब तक सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन नहीं लेती है और कड़ी सजा नहीं दी जाती है.