ETV Bharat / bharat

PM की सुरक्षा पर केजरीवाल ने चन्नी सरकार पर साधा निशाना, कही ये बात - CM name to be announced in Punjab next week

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा के चूक मामले में बड़ा बयान दिया है. केजरीवाल ने सीधे तो पर इस बड़ी लापरवाही के लिए चन्नी सरकार पर हमला बोला है.

1
1
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 10:36 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की चन्नी सरकार पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने कहा कि अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी तो सभी की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी. वो चाहे प्रधानमंत्री हों या फिर आम जनता.

पंजाब दौरे पर पहुंचे सीएम केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी अगले हफ्ते पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अपने सीएम उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेगी. सीएम ने कहा कि हम पंजाब की कानून-व्यवस्था में सुधार करेंगे. साथ ही बेअदबी की पिछली सभी घटनाओं में न्याय सुनिश्चित करने का आश्वासन देते हैं.

PM की सुरक्षा पर केजरीवाल ने चन्नी सरकार पर साधा निशा

उन्होंने पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में कहा कि पंजाब की चन्नी सरकार प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर संभाल नहीं पा रही है. इससे पंजाब की जनता के मन में डर बैठ गया है. पंजाब में आने वाली अगली सरकार यानी आम आदमी पार्टी की सरकार प्रदेश में कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करेगी.

आपको बता दें कि पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर चुनाव 14 फरवरी को किए जाएंगे. इसके लिए पंजाब में पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. पंजाब के सह-प्रभारी राघव चड्ढा लगातार कैंपेन में जुटे हुए हैं. साथ ही सीएम केजरीवाल भी लगातार पंजाब के दौरे पर जाते रहते हैं. यहां आम आदमी पार्टी ने जनता को लुभाने के लिए कई वादे भी किए हैं. इनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली और महिलाओं से किए गए वादे प्रमुख हैं.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की चन्नी सरकार पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने कहा कि अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी तो सभी की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी. वो चाहे प्रधानमंत्री हों या फिर आम जनता.

पंजाब दौरे पर पहुंचे सीएम केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी अगले हफ्ते पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अपने सीएम उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेगी. सीएम ने कहा कि हम पंजाब की कानून-व्यवस्था में सुधार करेंगे. साथ ही बेअदबी की पिछली सभी घटनाओं में न्याय सुनिश्चित करने का आश्वासन देते हैं.

PM की सुरक्षा पर केजरीवाल ने चन्नी सरकार पर साधा निशा

उन्होंने पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में कहा कि पंजाब की चन्नी सरकार प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर संभाल नहीं पा रही है. इससे पंजाब की जनता के मन में डर बैठ गया है. पंजाब में आने वाली अगली सरकार यानी आम आदमी पार्टी की सरकार प्रदेश में कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करेगी.

आपको बता दें कि पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर चुनाव 14 फरवरी को किए जाएंगे. इसके लिए पंजाब में पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. पंजाब के सह-प्रभारी राघव चड्ढा लगातार कैंपेन में जुटे हुए हैं. साथ ही सीएम केजरीवाल भी लगातार पंजाब के दौरे पर जाते रहते हैं. यहां आम आदमी पार्टी ने जनता को लुभाने के लिए कई वादे भी किए हैं. इनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली और महिलाओं से किए गए वादे प्रमुख हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.