अयोध्या : आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार सुबह हनुमानगढ़ी और श्रीराम जन्मभूमि पहुंचकर (ram janmbhoomi) रामलला के दर्शन किए. उन्होंने पहले हनुमानगढ़ी और उसके बाद राम जन्मभूमि में दर्शन और पूजन किया. अरविंद केजरीवाल के साथ राज्यसभा सांसद संजय सिंह और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह भी मौजूद रहे.
रामलला के दर्शन करने के बाद केजरीवाल ने कहा कि अगर हमारी सरकार यूपी में बनेगी, तो सभी प्रदेशवासियों को अयोध्या की फ्री यात्रा कराएंगे. दिल्लीवासियों के लिए भी रामलला का दर्शन आसान कराएंगे.
दर्शन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज मुझे भगवान राम के दर्शन करने का सौभाग्य मिला है मैं चाहता हूं, यह सौभाग्य हर भारतवासी को मिले, सब की यह इच्छा है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं एक छोटा सा आदमी हूं, लेकिन भगवान ने मुझे काफी शक्तियां दी हैं. उन शक्तियों का उस सामर्थ्य का प्रयोग कर मेरे पास जो भी ताकत है, जो क्षमता है, मैं उसका प्रयोग करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को अयोध्या में दर्शन करने का मौका मिले.
-
#अयोध्या_में_केजरीवाल
— AAP (@AamAadmiParty) October 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
AAP National Convenor & Delhi CM Shri @ArvindKejriwal offers prayers at Hanuman Garhi temple & Shri Ram Janmbhoomi in Ayodhya. pic.twitter.com/GFmdO3q67o
">#अयोध्या_में_केजरीवाल
— AAP (@AamAadmiParty) October 26, 2021
AAP National Convenor & Delhi CM Shri @ArvindKejriwal offers prayers at Hanuman Garhi temple & Shri Ram Janmbhoomi in Ayodhya. pic.twitter.com/GFmdO3q67o#अयोध्या_में_केजरीवाल
— AAP (@AamAadmiParty) October 26, 2021
AAP National Convenor & Delhi CM Shri @ArvindKejriwal offers prayers at Hanuman Garhi temple & Shri Ram Janmbhoomi in Ayodhya. pic.twitter.com/GFmdO3q67o
उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर हमारी एक योजना है मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना, उस योजना के तहत हम दिल्ली वासियों को तीर्थ यात्रा फ्री में कराते हैं. उसमें वैष्णो देवी, शिर्डी महाराज, रामेश्वरम जी, द्वारका जी, पुरी जी, हरिद्वार-ऋषिकेश, मथुरा-वृंदावन कई सारे जगहों की हम तीर्थ यात्रा करवाते हैं. कल सुबह हमने दिल्ली में एक स्पेशल कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है. उसमें हम कल मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में अयोध्या को भी शामिल करेंगे, जिससे दिल्ली वासियों को दिल्ली से सीधे अयोध्या तक दर्शन पूजन का सौभाग्य प्राप्त हो.
इस तरह केजरीवाल ने रामलला से आशीर्वाद लेकर पार्टी के यूपी के चुनावी मिशन का आगाज किया.
इसे भी पढ़ें- अयोध्या पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने की मां सरयू की आरती, देखें वीडियो